Why ice forming in freezer: अगर आपके फ्रिज में बर्फ का पहाड़ बन रहा है, तो आपको अलर्ट रहने की जरूरत है. आप इन टिप्स को फॉलो करके फ्रिज की उम्र को बढ़ा सकते हैं...
Trending Photos
Refrigerator Tips: हर घर में फ्रिज का यूज होता है. खासकर गर्मियों में और उमस के दौरान फ्रिज की ज्यादा जरूरत पड़ती है. फ्रिज न सिर्फ सब्जियों को ताजा रखता है, दूध फटने से बचाता है और आइस क्यूब को तैयार करता है. अगर फ्रिज को ठीक तरीके से इस्तेमाल न करें तो इसमें से बदबू आने लगती है. इसके अलावा फ्रीजर में भी ज्यादा बर्फ जम जाती है. ऐसा अधिकतर पुराने फ्रिज में होता है. कुछ टिप्स को फॉलो करके आप ठीक कर सकते हैं...
खुला न छोड़ रखें
नमी के कारण फ्रीजर में बर्फ का पहाड़ भी बन सकता है. फ्रिज को बार-बार खोलने से ऐसा होता है. अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो जिस वक्त जरूरत हो तभी फ्रिज का गेट खोले. बार-बार खोलने पर बाहर की गर्म हवा अंदर घुसती है और अंदर की ठंडी हवा से मिलकर नमी पैदा करती है.
सही टेम्परेचर पर रखें सेट
फ्रिज में अगर ज्यादा बर्फ जम रही है तो एक बार फ्रिज का टेम्परेचर चेक कर लें. बता दें टेम्परेचर -18 डिग्री आइडल होता है. अगर इतने पर सेट नहीं है तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
भरा रहे सामान
कोशिश करें कि फ्रिज भरा हुआ हो. खाली होने पर ज्यादा बर्फ जमने लगती है. बचने के लिए आप हमेशा ही फ्रिज को पैक रखें.
पीछे के पानी को करते रहें साफ
फ्रिज के पीछे की तरफ एक पाइप होता है, जो पानी को बाहर निकालता है. अगर यह पाइप ब्लॉक हो जाए तो अंदर बर्फ जमने लगती है. ऐसे में आप समय-समय पर सफाई करते रहें.