Reliance Jio: 4567 या फिर 8888...रिलायंस जियो पर आसानी से मिलेगा VIP नंबर; फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
Advertisement
trendingNow11788631

Reliance Jio: 4567 या फिर 8888...रिलायंस जियो पर आसानी से मिलेगा VIP नंबर; फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

Jio Vip Number Price: टेलीकॉम इंडस्ट्री में रिलायंस Jio की बादशाहत और लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है. अगर कोई Jio का वीआईपी नंबर लेना चाहता है तो उसे बहुत सिंपल प्रोसेस फॉलो करना होगा. इसके तहत वह अपनी पसंद का नंबर हासिल कर सकते हैं. 

Reliance Jio: 4567 या फिर 8888...रिलायंस जियो पर आसानी से मिलेगा VIP नंबर; फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

Jio Vip Number List: हर इंसान चाहता है कि उसके फोन का नंबर जरा हटके हो. कोई ऐसा नंबर जो या तो उसका लकी नंबर हो, बर्थ डेट हो या फिर कोई यूनीक नंबर. कारों के लिए लाखों रुपये खर्च करने की खबरें तो आपने अब तक खूब सुनी होंगी, लेकिन वीआईपी नंबर के लिए तो लोग हजारों रुपये तक खर्च कर देते हैं.  वीआईपी नंबर में ग्राहक अपने पसंदीदा नंबर पा सकते हैं. 

टेलीकॉम इंडस्ट्री में रिलायंस Jio की बादशाहत और लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है. अगर कोई Jio का वीआईपी नंबर लेना चाहता है तो उसे बहुत सिंपल प्रोसेस फॉलो करना होगा. इसके तहत वह अपनी पसंद का नंबर हासिल कर सकते हैं. उनको सिर्फ Jio.com पर जाकर एक आसान से प्रोसेस को फॉलो करना होगा. इस पोर्टल पर ग्राहकों को ऐसे ढेरों नंबर हैं, जो वीआईपी कैटेगरी की सूची में हैं. इनमें से ग्राहक अपनी पसंद के नंबर ले सकते हैं. अब जानिए इसकी प्रक्रिया क्या है.

कैसे हासिल करें वीआईपी नंबर?

  • Jio का वीआईपी नंबर लेने से पहले आपको www.jio.com पर जाना होगा. इसके बाद  www.jio.com/selfcare/choice-number/ पर विजिट करें. फिर आप सीधे Jio VIP नंबर लेने की प्रक्रिया में चले जाएंगे.  

  • इसके बाद बुक अ चॉइस नंबर के नीचे जो बॉक्स मिले, उसमें अपना मौजूदा कॉन्टैक्ट नंबर डालें. इसके बाद उस पर जो ओटीपी आएगा, उससे लॉग इन करें. इसके बाद  आप जो अपना वीआईपी नंबर चाहते हैं, उसको डालें.

  • जैसे आप प्रक्रिया में आगे जाएंगे, आपको कुछ मोबाइल नंबर के सजेशन सामने आएंगे. फिर जो नंबर आए, आप उसके बॉक्स पर क्लिक कर उसे खरीद सकते हैं.

499 की देनी होगी पेमेंट

इस प्रोसेस के दौरान नंबर सिलेक्ट करने के बाद कुछ मिनटों का वक्त मिलता है. इस दौरान आपको पेमेंट करनी होती है, जिसमें ग्राहक को 499 की पेमेंट करने को कहा जाता है.

 

Trending news