अगले हफ्ते Launch होने वाला है Samsung Galaxy S-20, जानें क्या हैं Features
Advertisement
trendingNow1872584

अगले हफ्ते Launch होने वाला है Samsung Galaxy S-20, जानें क्या हैं Features

Galaxy S-20 एफई 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट द्वारा संचालित होगा और यह 8GB RAM+ 128GB वेरिएंट में आएगा. Galaxy S-20 एफई 5G सैमसंग के फ्लैगशिप ट्रिपल रियर कैमरा और 30एक्स स्पेस जूम के अलावा 32 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आता है.

अगले हफ्ते Launch होने वाला है Samsung Galaxy S-20, जानें क्या हैं Features

नई दिल्ली: कोरियन मोबाइल निर्माता कंपनी अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S-20 अगल हफ्ते लॉन्च कर सकती है. जानकारी के अनुसार सैमसंग कंपनी प्रीमियम सेगमेंट पोर्टफोलियो में और भी 5G स्मार्टफोन जोड़ने की योजना बना रही है. उद्योग के सूत्रों के अनुसार, सैमसंग अगले हफ्ते भारत में अपने लोकप्रिय Galaxy S-20 एफई स्मार्टफोन के 5G वेरिएंट को लॉन्च करने के लिए तैयार है.

  1. Samsung लॉन्च करेगी नया स्मार्टफोन
  2. Galaxy S-20 अगले हफ्ते होगा लॉन्च
  3. जानें क्या हैं फीचर्स

फ्लैगशिप फोन है Galaxy S-20 

अब तक, भारत में सैमसंग के 5G पोर्टफोलियो में हाल ही में लॉन्च हुई Galaxy S-21 सीरीज और गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा 5 जी शामिल थे. Galaxy S-20 एफई 5G के लॉन्च के साथ सैमसंग ब्रांड किफायती फ्लैगशिप रेंज के साथ भी 5G की सुविधा लाएगा.

ये भी पढ़ें: WhatsApp पर कसा शिकंजा, अब होगी Privacy Policy को लेकर Probe

VIDEO

Galaxy S-20 एफई 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट द्वारा संचालित होगा और यह 8GB RAM+ 128GB वेरिएंट में आएगा. Galaxy S-20 एफई 5G सैमसंग के फ्लैगशिप ट्रिपल रियर कैमरा और 30एक्स स्पेस जूम के अलावा 32 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आता है.

Galaxy S-20 एफई 5G में 120 हॉर्ट्ज की रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच की सुपर एएमओएलईडी डिस्प्ले होगी.

Galaxy S-20 की कीमत

Galaxy S-20 एफई 5G की कीमत 50,000 रुपये से कम होने की संभावना है, जिससे यह भारत में सैमसंग का सबसे किफायती 5G फ्लैगशिप बन जाएगा. Galaxy S-20 एफई 5G के लॉन्च से उपभोक्ताओं को किफायती प्रीमियम सेगमेंट बेहतरीन विकल्प के तौर पर मदद मिलेगी. इसका हाल ही में लॉन्च हुए वनप्लस 9 सीरीज और वीवो की आगामी X60 सीरीज के साथ मुकाबला देखने को मिल सकता है.

उल्लेखनीय है कि इस साल सैमसंग लगातार नए फोन्स लॉन्च कर रही है. इस साल ज्यादातर मोबाइल कंपनियां 5G टेक्नोलॉजी वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च करने में लगी हुई हैं. इस साल सैमसंग भारत में चीनी मोबाइल निर्माता कंपनियों को टक्कर देने की तैयारी कर रही है. 

Trending news