Smartphone Market: स्मार्टफोन मार्केट में अच्छी खबर है. सालों बाद अच्छी बढ़त देखी गई है. अप्रैल-जून तिमाही में पिछले साल के मुकाबले 6% ज्यादा स्मार्टफोन बिके. ये बढ़त खासतौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वाले फोन की वजह से हुई है.
Trending Photos
Smartphones: स्मार्टफोन मार्केट में अच्छी खबर है. सालों बाद अच्छी बढ़त देखी गई है. अप्रैल-जून तिमाही में पिछले साल के मुकाबले 6% ज्यादा स्मार्टफोन बिके. ये बढ़त खासतौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वाले फोन की वजह से हुई है. काउंटरप्वॉइंट रीसर्च स्मार्टफोन 360 मंथनी ट्रैकर के मुताबिक पिछले 3 साल में इंडस्ट्री में इतनी बढ़त कभी नहीं देखी गई.
कौन सी कंपनी ने मारी बाजी
यूरोप और लैटिन अमेरिका जैसे बाजारों में तो 10% से ज्यादा की बढ़त हुई है. 2024 की दूसरी तिमाही में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung 20% मार्केट शेयर के साथ पहले नंबर पर है और Apple 16% मार्केट शेयर के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वहीं Xiaomi, Vivo और Oppo तीसरे, चौथे और पांचवे पायदान पर हैं.
एप्पल और सैमसंग की पोजीशन बरकरार
अच्छी बात ये है कि बाजार बढ़ रहा है. एप्पल और सैमसंग पिछली साल की तरह ही अपनी पोजीशन बनाए हुए हैं. वहीं, शाओमी और वीवो अपने मार्केट शेयर को एक्सपैंड कर रहे हैं. हुआवेई, ऑनर, मोटोरोला जैसी कंपनियां वापसी कर रही हैं और ज्यादा फोन बेच रही हैं. कुल मिलाकर, 2024 में स्मार्टफोन मार्केट 4% बढ़ने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें:- दमदार बैटरी के साथ लॉन्च हुआ OnePlus का टैबलेट, मिलेगी 12 इंच की स्क्रीन और इतना कुछ
हालांकि बाजार बढ़ रहा है, लेकिन कुछ कंपनियों को नुकसान भी हो रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि कई नई कंपनियां आ गई हैं. टॉप 10 कंपनियां अभी भी 90% बाजार अपने कब्जे में रखती हैं, लेकिन हुआवेई की चीन में वापसी और ऑनर जैसी कंपनियों की दमदार एंट्री से थोड़ी दिक्कत जरूर हुई है. अच्छी बिक्री की एक वजह ये भी है कि लोग अब ज्यादा फोन खरीद रहे हैं. इसकी वजह ये है कि स्मार्टफोन कंपनियां बेहतरीन कैमरा, नए डिजाइन, बढ़िया प्रोसेसर, दममदार बैटरी और किफायती 5G फोन ला रही हैं. ये ट्रेंड आगे भी जारी रहने की उम्मीद है.