Smartphone में फुल नेटवर्क का आया जबरदस्त जुगाड़! 1 मिनट के लिए भी कट नहीं होगा सिग्‍नल
Advertisement
trendingNow11061599

Smartphone में फुल नेटवर्क का आया जबरदस्त जुगाड़! 1 मिनट के लिए भी कट नहीं होगा सिग्‍नल

मार्केट में एक खास स्टिकर ऑनलाइन बिक रहा है. जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह फोन के नेटवर्क को बढ़ा देगा. आइए जानते हैं इस स्टिकर के बारे में...

Smartphone में फुल नेटवर्क का आया जबरदस्त जुगाड़! 1 मिनट के लिए भी कट नहीं होगा सिग्‍नल

नई दिल्ली. आज से दशकों पहले फोन का आविष्कार किया गया था, लेकिन इससे जुड़ी एक समस्या अभी भी कायम है और वो है सिग्‍नल चले जाना. अक्सर देखा जाता है कि दूरदराज के इलाकों में या फिर घर के किसी कमरे में नेटवर्क नहीं मिल पाते हैं. इससे न कॉल लग पाते हैं और न मैसेज भेज पाते हैं. इस परेशानी का समाधान कई कंपनियां ढूंढ रही हैं, लेकिन अब तक कुछ खास नहीं हो पाया. अब मार्केट में एक खास स्टिकर ऑनलाइन बिक रहा है. जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह फोन के नेटवर्क को बढ़ा देगा. आइए जानते हैं इस स्टिकर के बारे में...

  1. मार्केट में एक खास स्टिकर ऑनलाइन बिक रहा है. 
  2. दावा किया गया है कि यह फोन के नेटवर्क को बढ़ा देगा. 
  3. नेटवर्क बूस्टर स्टिकर को स्मार्टफोन के ऊपर लगाया जाता है.

नेटवर्क बूस्टर स्टिकर

इस प्रोडक्ट का नाम नेटवर्क बूस्टर स्टिकर है. इसको स्मार्टफोन के ऊपर लगाया जाता है. यह दिखने में आम स्टिकर की तरह लगता है, लेकिन यह एक खास चिप से बनाया जाता है, जिससे स्मार्टफोन में सिग्‍नल मिलते हैं. आपको बस इस स्टिकर को फोन के पीछे चिपकाना होता है. इसके बाद जब भी आप कॉल या मैसेज करेंगे तो स्टिकर अपना काम करना शुरू कर देता है.

ऑनलाइन काफी चर्चा में है नेटवर्क बूस्टर स्टिकर

यह कितना कारगर है, इसके बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इसकी ऑनलाइन वेबसाइट्स पर काफी चर्चा है. कई वेबसाइट पर इस स्टिकर को लिस्टेड किया गया है. अगर आप इसे खरीदते हैं और काम करता है तो यह स्टिकर काफी कारगर साबित हो सकता है.

कितनी है कीमत

कीमत की बात करें, तो इसको हजार रुपये में बेचा जा रहा है, आप इसको आसानी से खरीद सकते हैं और टेस्ट कर सकते हैं. 

Trending news