Trending Photos
नई दिल्ली: अगर आप Game खेलने का शौक रखते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. Sony PlayStation 5 की प्री-बुकिंग 27 मई 12 बजे से शुरू हो जाएगी. Sony PlayStation 5 दूसरे PS5 प्री-ऑर्डर के दौरान सिर्फ कुछ ही मिनटों में आउट ऑफ स्टॉक हो गया था. अब ये आपके लिए अच्छा समय है.
एक ही कर सकते हैं Order
प्री-बुकिंग के दौरान उपभोक्ता केवल एक ही PS5 Order कर सकते हैं. लेकिन वह Accessories और Games कितने भी ले सकते हैं.
नहीं था दूसरा स्टॉक
रिपोर्ट के मुताबिक, Sony कोरोना वायरस महामारी की वजह से ज्यादा यूनिट उपलब्ध नहीं करवा पाया था. ऐसा बताया जा रहा है कि कंपनी तीसरे PS5 प्री-ऑर्डर के दौरान अधिक यूनिट उपलब्ध करवाएगा. कंपनी जून में गेमिंग कंसोल की ज्यादा यूनिट उपलब्ध करवा सकती है.
ये भी पढ़ें, क्या भारत में Facebook, Twitter और Instagram ब्लॉक हो जाएंगे? जानें क्या है सच्चाई
कीमत
कीमत की बात की जाए तो भारतीय बाजार में Sony PS5 की शुरुआती कीमत 49,990 रुपये है. जबकि Digital Edition की कीमत 39,990 रुपये है. इन दोनों कंसोल के बीच अंतर की बात करें तो बाद वाले में ब्लू-रे डिस्क ड्राइव नहीं दी गई है.