मच्छरों की पूरी फौज को दबोच लेता है ये डिवाइस, हिप्नोटाइज होकर खींचे चले आते हैं इसकी तरफ
Advertisement
trendingNow11434615

मच्छरों की पूरी फौज को दबोच लेता है ये डिवाइस, हिप्नोटाइज होकर खींचे चले आते हैं इसकी तरफ

Mosquito Killer: डेंगू के मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है और उस पर लगाम लगाने के लिए मार्केट में एक ऐसा लैंप वाला डिवाइस आ चुका है जो इन मच्छरों को कोने-कोने से खींच कर दबोच लेता है और पलक झपकते इन का खात्मा कर देता है.

Photo Credit: Amazon.in

Mosquito Trap Lamp: अगर आप डेंगू और चिकनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारियां फैलाने वाले मच्छरों से खुद को और अपने परिवार को बचाना चाहते हैं तो इसके लिए मार्केट में एक तगड़ा डिवाइस आ चुका है, ये डिवाइस मच्छरों को कोनों से निकाल कर बाहर ले आता है और फिर बवंडर बनाकर इन्हें दबोच कर इन्हें खत्म कर देता है. ये एक खास तरह का लैंप डिवाइस है जो मार्केट में उपलब्ध है और ग्राहकों के बीच तेजी से इसकी डिमांड बढ़ रही है. 

कौन सा है ये डिवाइस और कितनी है इस डिवाइस की कीमत 

अगर बात करें डिवाइस की तो इसका नाम Sampri Nx Eco Friendly Mosquito Killer Trap Lamp, Mosquito Killer lamp for Home, USB Powered Electronic Fly Inhaler Mosquito है. इस डिवाइस को ग्राहक अमेजन से खरीद सकते हैं. ये एक पोर्टेबल मॉस्कीटो किलर ट्रैप डिवाइस है. अगर बात करें इसकी कीमत की तो ग्राहक इसे महज 699 रुपये में खरीद सकते हैं. ये डिवाइस खास तकनीक पर काम करता है जिसमें मच्छर खुद ही खिंचे चले आते हैं और इस डिवाइस के अंदर फंस जाते हैं और बाहर भी नहीं निकल पाते हैं. 

क्या है खासियत 

इस डिवाइस में एक खास तरह की लाइट लगी होती है जिसमें ब्लू लाइट लगी होती है और इसी की वजह से मच्छर खिंचे चले आते हैं, एक बार जब मच्छर इसकी रेंज में आ जाते हैं तो डिवाइस में लगा हुआ पावरफुल फैन इन्हें अंदर की तरफ खींच लेता है और फिर मच्छरों का खात्मा कर देता है. ये डिवाइस बेहद ही कारगर है, साथ ही किफायती भी है और कम जगह घेरता है ऐसे में ये आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.  

Trending news