दुनिया में कई लोग डेटिंग Apps का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन मन में यह भी डर लगा रहता है की कोई घरवाला उन्हें देख न ले. इस बात का समाधान Tinder लेकर आया है. Tinder ने एक ऐसा फीचर लॉन्च किया है, जिसकी मदद से आपको अब इस डेटिंग App पर अपका कोई परिचित, दोस्त या रिश्तेदार देख नहीं पाएगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: दुनिया में कई लोग डेटिंग Apps का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन मन में यह भी डर लगा रहता है की कोई घरवाला उन्हें देख न ले. इस बात का समाधान Tinder लेकर आया है. Tinder ने एक ऐसा फीचर लॉन्च किया है, जिसकी मदद से आपको अब इस डेटिंग App पर अपका कोई परिचित, दोस्त या रिश्तेदार देख नहीं पाएगा. कंपनी ने इस नए फीचर की जानकारी देते हुए कहा है कि टिंडर यूजर्स अब अपने Contacts को Block कर सकते हैं.
यह लोगों का पर्सनल स्पेस है
Tinder ने कहा कि यह लोगों का पर्सनल स्पेस है. यहां अगर आपको कजिन, दोस्त या रिश्तेदार आपको देख लेता है तो आपको बारे में गलत धारणाएं बनाने लगता है. अक्सर ऐसा होता था कि इस प्लेटफॉर्म पर जान-पहचान वाले लोग मिल जाते हैं, क्योंकि आप नहीं जानते कि अगले पल किससे आप इस ऐप पर किससे कनेक्ट होने वाले हैं.
इस तरह से करें Block
Tinder के Block Contacts फीचर से आप आसानी से अपने फोन में सेव किये गए सभी कॉन्टैक्ट को ब्लॉक तक सकते हैं, या जिसे चाहें उसे ब्लॉक कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने डिवाइस का कॉन्टैक्ट लिस्ट टिंडर के साथ शेयर करना होता है. आप जिसे ब्लॉक करना चाहते हैं, उस कॉन्टैक्ट को सेलेक्ट कर आप उस यूजर को ब्लॉक कर सकते हैं, जिससे वह टिंडर पर आपको नहीं देख पाएगा.
VIDEO
ये भी पढ़ें, WhatsApp: नए फीचर Fast Playback से मैसेज भेजना होगा आसान, टाइपिंग की झंझट से मिलेगा छुटकारा
क्या बोले Bernadette Morgan?
टिंडर में ट्रस्ट एंड सेफ्टी के ग्रुप प्रॉडक्ट मैनेजर Bernadette Morgan ने कहा, हम आपको कॉफी शॉप में अजीब प्रकार से भागने की स्थिति से तो नहीं बचा सकते हैं, लेकिन हम आपको टिंडर पर आपके एक्सपीरिएंस पर ज्यादा कंट्रोल दे रहे हैं. मॉर्गन ने कहा, हम ब्लॉक कॉन्टैक्ट्स को एक अडिशनल रिसोर्स के रूप में रोल आउट कर रहे हैं, जो मेंबर्स को नये कनेक्शन को एनेबल करने के साथ ही टिंडर को केयरफ्री प्लैटफॉर्म बनाने में मदद करता है.