Photography के हैं शौकीन तो काम आएंगे ये बेहतरीन Apps, आज ही फोन में कर लें इंस्टॉल
Advertisement
trendingNow12068082

Photography के हैं शौकीन तो काम आएंगे ये बेहतरीन Apps, आज ही फोन में कर लें इंस्टॉल

Photography Apps: फोटोग्राफी एक ऐसा शौक है जो लोगों को अपने आसपास की दुनिया को एक अलग नजरिए से देखने का मौका देता है. आजकल स्मार्टफोन्स में भी बेहतरीन कैमरे आते हैं, जिससे लोग आसानी से अच्छी फोटो क्लिक कर सकते हैं. अगर आप भी फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो हम आपको ऐसे Apps बताते हैं, जो आपके बहुत काम आ सकते हैं. 

Best Apps for Photography

Best Apps for Photography: कई लोगों को Photography बेहद पसंद होती है. लोग अपने फोन के कैमरे से ही हर उस नायाब और अनोखी वस्तु की फोटो खींच लेते हैं, जो उन्हें पसंद है. लोग यूनिक फोटो क्लिक करने के लिए फोन के कैमरे में कई सेटिंग्स भी करते हैं ताकि बेहतरीन फोटो खींच सकें. फोटोग्राफी एक ऐसा शौक है जो लोगों को अपने आसपास की दुनिया को एक अलग नजरिए से देखने का मौका देता है. आजकल स्मार्टफोन्स में भी बेहतरीन कैमरे आते हैं, जिससे लोग आसानी से अच्छी फोटो क्लिक कर सकते हैं. 

अगर आप भी फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो हम आपको ऐसे Apps बताते हैं, जो आपके बहुत काम आ सकते हैं. इन Apps को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करके आप अपनी फोटोग्राफी स्किल्स को बेहतर बना सकते हैं और अपने फोटो को और भी खूबसूरत बना सकते हैं.

1. Adobe Lightroom

इस लिस्ट में पहला नाम Adobe Lightroom एप का है. यह एक लोकप्रिय फोटो एडिटिंग App है, जो आपको अपने फोटो को बेहतर बनाने के लिए कई तरह के टूल और फिल्टर देती है. आप इस App का इस्तेमाल करके अपने फोटो की इमेज क्वॉलिटी, कंट्रास्ट, व्हाइट बैलेंस और कलर्स को बेहतर बना सकते हैं. इस एप का आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. 

2. Snapseed

फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए Snapseed एप काफी काम का साबित हो सकता है. यह एक बेहतरीन फोटो एडिटिंग App है, जो आपके अपने फोटो को प्रो-लुक दे सकता है. इस App में कई तरह के टूल और फिल्टर उपलब्ध हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने फोटो को पूरी तरह से बदल सकते हैं. इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. 

3. VSCO

VSCO एक ऐसा App है, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने फोटो को कलरफुल और स्टाइलिश बना सकते हैं. इस एप में कई तरह के कलर फिल्टर और प्रीसेट उपलब्ध हैं, जिनका उपयोग करके आप अपने फोटो को एक अलग लुक दे सकते हैं. आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. 

4. Photoshop Express

Photoshop Express एक ऐसा App है जो आपको अपने फोटो को जल्दी और आसानी से एडिट करने की अनुमति देता है. इस एप में कई तरह के टूल और फिल्टर उपलब्ध हैं, जिनका उपयोग करके आप अपने फोटो को बेहतर बना सकते हैं. यह एप गूगल प्ले पर उपलब्ध है. आप इस वहां से डाउनलोड कर सकते हैं. 

Trending news