Instagram Trick: कई बार लोग दूसरों की पोस्ट पर ऐसे कॉमेंट करते हैं जो उन्हें पसंद नहीं आते. दूसरों की पोस्ट पर ऑफेंसिव और निगेटिव कॉमेंट्स करके लोग उन्हें परेशान करते हैं. इंस्टाग्राम ऑफेंसिव कॉमेंट्स को हाइड करने के लिए एक फीचर प्रोवाइड करता है. आइए आपको बताते हैं कि आप इस फीचर का कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं.
Trending Photos
Instagram: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. इसका इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ों लोग करते हैं. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर देश में इसके यूजर्स हैं. इंस्टाग्राम ऐप पर यूजर अपने फोटो, वीडियो और रील्स को शेयर करने के साथ-साथ दूसरों के पोस्ट पर कॉमेंट भी कर सकते हैं. इसके साथ ही लोग इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी को भी टाइम-टू-टाइम पोस्ट कर सकते हैं. अपनी स्टोरी और पोस्ट को आकर्षक बनाने के लिए यूजर उसमें अपनी पसंद गाना और अन्य चीजें लगा सकते हैं.
इंस्टाग्राम पर लोग अपनी पोस्ट शेयर करने के साथ-साथ दूसरों की पोस्ट पर कॉमेंट्स भी कर सकते हैं. लेकिन, कई बार लोग दूसरों की पोस्ट पर ऐसे कॉमेंट करते हैं जो उन्हें पसंद नहीं आते. दूसरों की पोस्ट पर ऑफेंसिव और निगेटिव कॉमेंट्स करके लोग उन्हें परेशान करते हैं. कई यूजर्स इन ऑफेंसिव कॉमेंट्स पर परेशान हो जाते हैं. अगर आप भी इस तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं तो परेशान मत होइए. आपको बता दें कि आप इंस्टाग्राम ऑफेंसिव कॉमेंट्स को हाइड करने के लिए एक फीचर प्रोवाइड करता है. यह फीचर बहुत ही काम का है. इस फीचर की मदद से आप इंस्टाग्राम पर ऑफेंसिव कॉमेंट्स को हाइड कर पाएंगे. आइए आपको इसका तरीका बताते हैं.
इंस्टाग्राम पर Offensive कॉमेंट्स बंद करने का तरीका
1. सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप खोलकर अपनी प्रोफाइल में जाइए.
2. इसके बाद ऊपर दाएं कोने में तीन लाइनों पर क्लिक कीजिए.
3. यहां Settings and Privacy पर क्लिक कीजिए.
4. फिर स्क्रीन को नीचे की ओर स्क्रोल कीजिए और Hidden Words ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.
5. इसके बाद Continue पर क्लिक कीजिए.
6. यहां Managae custom words and phrases पर क्लिक कीजिए.
7. यहां आप ऊन सारे शब्दों को लिख दीजिए जो आपको निगेटिव और ऑफेंसिव लगते हों.
8. आप इनमें इमोजी को भी शामिल कर सकते हैं.
9. इसके बाद वापस आइए और हाइड कॉमेंट्स टॉगल को ऑफ कर दीजिए.
10. इसके बाद इंस्टाग्राम पर सारे निगेटिव और ऑफेंसिव कॉमेंट्स हाइड हो जाएंगे.