ग्राहकों को भारी झटका! Vi ने महंगे किए Postpaid Plans
Advertisement
trendingNow1871071

ग्राहकों को भारी झटका! Vi ने महंगे किए Postpaid Plans

जानकारी के मुताबिक Vi ने अपने 598 रुपये और 649 रुपये के पोस्टपेड प्लान्स को महंगा किया है. अब आपको 598 रुपये वाले प्लान में 101 रुपये ज्यादा देने होंगे. इस पोस्टपेड प्लान के लिए 699 रुपये देना होगा. वहीं 649 रुपये वाले प्लान में 150 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. अब ग्राहकों को इस प्लान के लिए 799 रुपये देने पड़ेंगे.

Photo: Freepik

नई दिल्ली: अब मोबाइल यूज करना महंगा हो गया है. मोबाइल पर कॉलिंग, एसएमएस और इंटरनेट यूज करने के लिए आपको ज्यादा पैसा खर्च करना होगा. पोस्टपेड कनेक्शन (Postpaid Connection) यूजर्स से इसकी शुरुआत हो चुकी है. मोबाइल ऑपरेटर्स ने अपने प्लान्स महंगे करना शुरू कर दिया है.

  1. महंगे हो गए हैं प्लान
  2. अब देना होगा ज्यादा पैसा
  3. जानें किस ऑपरेटर ने बढ़ाए टैरिफ

Vi ने महंगे किए प्लान

Vi (Vodafone- Idea) ने अपने प्लान महंगे कर दिए हैं. टेक साइट telecomtalk के मुताबिक Vi ने अपने कुछ पोस्टपेड प्लान्स के मासिक किराए में बढ़ोतरी कर दी है. कंपनी ने दो पोस्टपेड प्लान्स महंगे कर दिए हैं. 

इन दो प्लान्स के लिए देना होगा ज्यादा पैसा

जानकारी के मुताबिक Vi ने अपने 598 रुपये और 649 रुपये के पोस्टपेड प्लान्स को महंगा किया है. अब आपको 598 रुपये वाले प्लान में 101 रुपये ज्यादा देने होंगे. इस पोस्टपेड प्लान के लिए 699 रुपये देना होगा. वहीं 649 रुपये वाले प्लान में 150 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. अब ग्राहकों को इस प्लान के लिए 799 रुपये देने पड़ेंगे.

सभी सर्किल्स के लिए नया टैरिफ लागू

रिपोर्ट में बताया गया है कि अब Vi सभी सर्किल्स में नए टैरिफ के तहत बिल जेनेरेट करेगी. बताते चलें कि अभी तक सिर्फ पांच सर्किल्स में प्लान महंगे किए गए थे.

क्या होगा फायदा

प्राप्त जानकारी के अनुसार 799 रुपये वाले नए प्लान में आपको तीन कनेक्शन (1 प्राइमरी और 2 एड-ऑन) मिलेंगे. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और मुफ्त एसएमएस के अलावा यूजर्स को 120GB डेटा (60GB प्राइमरी + 30GB एड-ऑन) मिलेगा. साथ ही ग्राहकों को OTT सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेंगे.

ये भी पढ़ें: एक और बड़ी कंपनी बंद कर रही मोबाइल प्रोडक्शन, कभी बाजार के थे लीडर

दूसरे टेलीकॉम कंपनियां भी उठा सकती हैं कदम

जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में Airtel और Jio जैसी टेलीकॉम ऑपरेटर्स भी अपने प्लान्स महंगे कर सकते हैं. पिछले कुछ सालों में ये देखा गया है कि मोबाइल टैरिफ बढ़ाने के मामले में Vi आगे रही है. दूसरे ऑपरेटर्स बाद में ही रेट बढ़ाते हैं.

Trending news