Vodafone-Idea का धुआंधार Offer! कम कीमत वाले Plan के साथ ऐसे पाएं 2GB इंटरनेट Free, जानिए Benefits
Advertisement
trendingNow11007735

Vodafone-Idea का धुआंधार Offer! कम कीमत वाले Plan के साथ ऐसे पाएं 2GB इंटरनेट Free, जानिए Benefits

Vodafone-Idea अतिरिक्त 2GB डेटा का लाभ तभी उठाया जा सकता है जब आप कंपनी की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से रिचार्ज करते हैं. अगर आप PayTM या GooglePe जैसे थर्ड पार्टी एप के जरिए ऐसा करते हैं तो 2 जीबी फ्री डेटा नहीं मिलेगा.

Vodafone-Idea का धुआंधार Offer! कम कीमत वाले Plan के साथ ऐसे पाएं 2GB इंटरनेट Free, जानिए Benefits

नई दिल्ली. Vodafone Idea अपने प्रीपेड प्लान्स के साथ कुछ नए ऑफर पेश कर रहा है. Vi ने अपने 219 रुपये के प्रीपेड प्लान के साथ 2GB अतिरिक्त डाटा देना शुरू कर दिया है. यह ऑफर वीआई ऐप या myvi.in वेबसाइट पर लागू है. वीआई आमतौर पर इस प्लान के साथ रोजाना 1GB डाटा देता है. Vodafone Idea अब अपने 249 रुपये के प्रीपेड प्लान के साथ 20 रुपये का डिस्काउंट कूपन दे रहा है. डिस्काउंट कूपन वीआई की वेबसाइट के मुताबिक अगले रिचार्ज पर यूजर्स को मिलेगा. 

  1. Vodafone Idea अपने प्रीपेड प्लान्स के साथ कुछ नए ऑफर पेश कर रहा है. V
  2. अपने 219 रुपये के प्रीपेड प्लान के साथ 2GB अतिरिक्त डाटा मिलेगा.
  3. इस प्लान के साथ रोजाना 1GB डाटा मिलता है.

प्रीपेड प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ प्रति दिन 1.5GB डाटा, रोज 100 एसएमएस प्रदान करता है. यह प्लान अतिरिक्त लाभों के साथ-साथ बिंज ऑल नाइट के साथ स्ट्रीमिंग और इंटरनेट सर्फिंग के लिए आधी रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक, वीकेंड डाटा रोलओवर लाभ और वीआई मूवीज और टीवी क्लासिक्स का एक्सेस देता है.

इस बीच, Jio ने भारत में प्रीपेड ग्राहकों को चुनिंदा रिचार्ज प्लान पर कैशबैक देना शुरू कर दिया है. Jio प्रीपेड प्लान पर नया कैशबैक ऑफर 249 रुपये, 555 रुपये और 599 रुपये के तीन रिचार्ज प्लान पर उपलब्ध है.

Airtel Vs Jio Vs Vi के 200 रुपये से कम कीमत वाले प्लान

Vi 148 रुपये में प्रीपेड प्लान पेश करता है जो 18 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1 जीबी डेली डाटा प्रदान करता है. Vi के पास 199 रुपये वाला प्लान भी है, जो अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS के साथ प्रतिदिन 1GB डाटा देता है. 

Airtel के पास 149 रुपये का प्रीपेड प्लान है, जो 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 2GB डाटा देता है. Amazon Prime के एक्सेस के साथ 300SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. एयरटेल का 199 रुपये का प्रीपेड प्लान है जो 24 दिनों की वैधता के साथ 1GB डेली डाटा देता है. यह अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस के साथ आता है. अतिरिक्त लाभों में अमेज़न प्राइम, विंक म्यूजिक, मुफ्त हैलो ट्यून्स और एयरटेल एक्सस्ट्रीम का एक्सेस मिलता है.

Jio 149 रुपये में एक प्रीपेड प्लान पेश करता है जो अनलिमिटेड कॉल के साथ 24 दिनों की वैधता के साथ 1GB डेली डाटा और प्रति दिन 100 एसएमएस और Jio एप्स का एक्सेस मिलता है. जियो के 199 रुपये वाले प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. जिसमें 1.5जीबी डेली डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और Jio एप्स का एक्सेस मिलता है. 

Trending news