WhatsApp लाया कस्टम चैट लिस्ट फीचर, जानें ये क्या है और कैसे करेगा आपकी मदद
Advertisement
trendingNow12496551

WhatsApp लाया कस्टम चैट लिस्ट फीचर, जानें ये क्या है और कैसे करेगा आपकी मदद

WhatsApp Custom Chat List Feature: व्हाट्सएप अपने यूजर्स को कई फीचर्स ऑफर करती है, जो उनके काफी काम आते हैं. अब कंपनी ने एक नया फीचर लाया है जो यूजर्स को अपनी चैट लिस्ट को मैनेज करने में मदद करेगा. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 

WhatsApp लाया कस्टम चैट लिस्ट फीचर, जानें ये क्या है और कैसे करेगा आपकी मदद

WhatsApp एक इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों लोग करते हैं. यह अपने दोस्तों के साथ कनेक्ट करने का मजेदार तरीका है. कंपनी भी अपने यूजर्स को कई फीचर्स ऑफर करती है, जो उनके काफी काम आते हैं. अब WhatsApp ने एक नया फीचर लाया है जो यूजर्स को अपनी चैट लिस्ट को मैनेज करने में मदद करेगा. इस फीचर का नाम है "कस्टम लिस्ट्स". इस फीचर से यूजर्स अपने चैट को अपने पसंद के ग्रुप में कैटेगराइज कर सकते हैं, जिससे उन्हें चैट को आसानी से ढूंढने और अपनी पसंद के हिसाब से सेट करने में मदद मिलेगी. 

WhatsApp ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि "लिस्ट्स के साथ आप अब अपनी पसंद की कस्टम कैटेगरीज के साथ अपनी चैट को फिल्टर कर सकते हैं. आप अपने परिवार के सदस्यों, ऑफिस के दोस्तों या अपने पड़ोसियों और अन्य दोस्तों की लिस्ट बना सकते हैं और उसे कैटेगराइज कर सकते हैं. लिस्ट आपको उन चैट्स पर फोकस करने में मदद करती है जो आपके लिए सबसे जरूरी होती हैं, खासकर तब जब आपको उनकी आवश्यकता होती है."

यह भी पढ़ें - पुराना Geyser करेगा नए जैसा काम, बस यूज करने से पहले कर लें ये काम, नहीं आएगी कोई दिक्कत

कस्टम लिस्ट के साथ यूजर्स अपने परिवार के सदस्यों, ऑफिस में काम करने वाले सहयोगियों, पड़ोसियों या किसी अन्य कैटेगरी के लिए ग्रुप बना सकते हैं. यह यूजर को पूरी चैट लिस्ट को स्क्रॉल किए बिना खास चैट खास बातचीत पर ध्यान केंद्रित करने की अनुमति देता है.

यह भी पढ़ें - Apple Intelligence के वो फीचर्स जो iPhone को बना देते हैं खास, मिलती हैं ये सुविधाएं

कस्टम लिस्ट कैसे बनाएं
कस्टम लिस्ट बनाना एक आसान प्रोसेस है. यूजर को चैट टैब के टॉप पर फिल्टर बार में "+" आइकन टैप करना होगा और अपनी नई लिस्ट के लिए एक नाम देना होगा. यूजर फिर किसी भी चैट को अपनी पसंदीदा लिस्ट में जोड़ सकते हैं. यूजर्स लिस्ट को एडिट भी कर सकते हैं. लिस्ट को एडिट करना भी काफी आसान है. कस्टम लिस्ट्स में चैट जोड़ना वैसा ही है जैसे यूजर्स महत्वपूर्ण बातचीत को "फेवरेट" में जोड़ते हैं. एक बार लिस्ट बन जाने के बाद यह फिल्टर बार में दिखाई देती है, जिससे अलग-अलग चैट ग्रुप्स के बीच आसानी से स्विच करने की सुविधा मिलती है. 

 

Trending news