WhatsApp पर चैट फिल्टर करना हो जाएगा आसान, आ रहा नया फीचर, जानें कैसे करेगा काम
Advertisement
trendingNow12271974

WhatsApp पर चैट फिल्टर करना हो जाएगा आसान, आ रहा नया फीचर, जानें कैसे करेगा काम

WhatsApp Favourite Filtering Feature: हाल ही में व्हाट्सएप चैट फिल्टर फीचर लाया थी, जिससे यूजर्स को अपने चैट्स को आसानी से ऑर्गनाइज करने और नेविगेट करने में मदद मिल सके. अब खबर आ रही है कि कंपनी एक और नया फीचर ला रही है जिसका नाम फेवरेट फिल्टरिंग फीचर है. 

whatsapp

WhatsApp New Feature: इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp लगातार नए फीचर्स लाता रहा है, ताकि अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को और बेहतर कर सके. हाल ही में कंपनी चैट फिल्टर फीचर लाई थी, जिससे यूजर्स को अपने चैट्स को आसानी से ऑर्गनाइज करने और नेविगेट करने में मदद मिल सके. अब खबर आ रही है कि व्हाट्सएप एक और नया फीचर ला रहा है जिसका नाम फेवरेट फिल्टरिंग फीचर है. आइए आपको इस फीचर के बारे में विस्तार से बताते हैं. 

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp इस फीचर को फिलहाल एंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स के लिए रोल आउट कर रहा है. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने फेवरेट कॉन्टैक्ट्स, ग्रुप्स और कॉल को आसानी से ढूंढ सकेंगे. 

फेवरेट फिल्टरिंग फीचर क्या है? 

इस फीचर में आप अपनी पसंद के किसी भी कॉन्टैक्ट और ग्रुप चैट को फेवरेट बना सकते हैं. इससे आपको जो चैट सबसे ज्यादा जरूरी हैं उन्हें जल्दी ढूंढने में आसानी होगी. आप सीधे चैट की जानकारी वाले पेज से भी किसी चैट को फेवरेट बना सकते हैं. साथ ही एक नया "फेवरेट्स" सेक्शन भी होगा जहां आप फेवरेट चैट्स को मैनेज कर पाएंगे. यह सेक्शन यूजर को किसी को फेवरेट लिस्ट में शामिल करने, हटाने और उसकी चैट को रीऑर्डर करने की सुविधा देगा. अगर आपके व्हाट्सएप पर बहुत सारे चैट हैं तो ये फीचर काफी काम आएगा क्योंकि इससे आपको जरूरी चैट ढूंढने में लगने वाला समय कम हो जाएगा.

WhatsApp ला रहा एक और मजेदार फीचर 

इसके अलावा WhatsApp एक और दिलचस्प फीचर पर भी काम कर रहा है. इस फीचर की मदद से यूजर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करके इमेज बना सकेंगे. WABetaInfo के मुताबिक ये फीचर यूजर्स को कुछ खास मौकों पर फोटो चुनने में परेशानी होने पर उनकी मदद करेगा. इस फीचर को भविष्य में किसी अपडेट में लाया जाएगा और यूजर्स को चैट में फोटो भेजने के ऑप्शन के साथ ही AI इमेज बनाने का शॉर्टकट भी मिलेगा.

Trending news