WhatsApp ने बताए ये कमाल के कीबोर्ड शॉर्टकट, अब यूं करें मैसेज अनरीड या चैट डिलीट
Advertisement
trendingNow1881960

WhatsApp ने बताए ये कमाल के कीबोर्ड शॉर्टकट, अब यूं करें मैसेज अनरीड या चैट डिलीट

Whatsapp Keyboard Shortcuts: ये सभी शॉर्टकट मैक और विंडोज दोनों के ऐप और वेब वर्जन पर काम करेंगे. इनके जरिए आप चैट पिन और किसी मैसेज को अनरीड मार्क भी कर सकते हैं. आप चैट आर्काइव कर सकते हैं वहीं चैट म्यूट या डिलीट भी कीबोर्ड के जरिए आसानी से कर सकते हैं. 

WhatsApp ने कमाल के कीबोर्ड शॉर्टकट साझा किए हैं...

नई दिल्ली: क्या आप जानते हैं कि आप WhatsApp के वेब वर्जन (WhatsApp Web) और डेस्कटॉप ऐप पर आसानी से मैसेज अनरीड, चैट म्यूट, पिन चैट समेत दूसरे काम भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं. बस इसके लिए आपको कुछ आसान से कीबोर्ड शॉर्टकट (keyboard shortcuts) का यूज करना सीखना होगा. इन सभी शॉर्टकट्स कमांड की पूरी लिस्ट (WhatsApp Keyboard shortcuts) कंपनी ने खुद साझा की है. WhatsApp ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए जो जानकारी दी है वो उसके ग्राहकों के लिए बड़े काम की साबित हो सकती हैं. 

ये सभी शॉर्टकट मैक और विंडोज दोनों के ऐप और वेब वर्जन पर काम करेंगे. इनके जरिए आप चैट पिन और किसी मैसेज को अनरीड मार्क भी कर सकते हैं. आप चैट आर्काइव कर सकते हैं वहीं चैट म्यूट या डिलीट भी कीबोर्ड के जरिए आसानी से कर सकते हैं. 

WhatsApp Keyboard shortcuts डिटेल

विंडोज ब्राउजर के लिए WhatsApp कीबोर्ड शॉर्टकट्स

मार्क अनरीड के लिए : CTRL + ALT + SHIFT + U, आर्काइव चैट के लिए : CTRL + ALT + E, पिन/अनपिन के लिए : CTRL + ALT + SHIFT + P, चैट में सर्च के लिए : CTRL + ALT + SHIFT + F, न्यू चैट : CTRL + ALT + N तो सेटिंग्स के लिए : CTRL + ALT + , म्यूट चैट के लिए : CTRL + ALT + SHIFT + M, डिलीट चैट : CTRL + ALT + BACKSPACE, चैट लिस्ट में सर्च : CTRL + ALT + /, न्यू ग्रुप : CTRL + ALT + SHIFT + N वहीं प्रोफाइल खोलने के लिए : CTRL + ALT + P और रिटर्न स्पेस के लिए आपको SHIFT + ENTER के शॉर्ट कट कमांड को याद करना होगा.

यह भी पढ़ें: Paytm यूजर्स के लिए अच्छी खबर, एक क्लिक पर मिलेगा 2 लाख तक Loan

विंडोज डेस्कटॉप ऐप के लिए WhatsApp कीबोर्ड शॉर्टकट्स

मार्क अनरीड के लिए : CTRL + SHIFT + U, आर्काइव चैट के लिए : CTRL + E, पिन/अनपिन: CTRL + SHIFT + P, चैट में सर्च के लिए CTRL + SHIFT + F, न्यू चैट के लिए : CTRL + N, न्यू ग्रुप के लिए : CTRL + SHIFT + N तो सेटिंग्स के लिए : CTRL + , वहीं म्यूट चैट के लिए : CTRL + SHIFT + M, डिलीट चैट : CTRL + SHIFT + D, चैट लिस्ट में सर्च : CTRL + F तो प्रोफाइल खोलने के लिए : CTRL + P और रिटर्न स्पेस: SHIFT + ENTER

मैक डेस्कटॉप ऐप के लिए WhatsApp कीबोर्ड शॉर्टकट्स

मार्क अनरीड : CMD + CTRL + U, आर्काइव चैट : CMD + E, पिन/अनपिन : CMD + SHIFT + P, चैट में सर्च : CMD + SHIFT + F, न्यू ग्रुप : CMD + CTRL + N, सेटिंग्स : CMD + ,म्यूट चैट : CMD + SHIFT + M, वहीं डिलीट चैट के लिए : CMD + SHIFT + D, चैट लिस्ट में सर्च : CMD + F, न्यू चैट : CMD + N, प्रोफाइल खोलें : CMD + P, रिटर्न स्पेस : SHIFT + ENTER

ये भी पढ़ें- BSNL का सस्ता प्रीपेड प्लान, 90 दिनों की वैलिडिटी और अनलिमिटेड डेटा के साथ मिलेंगे ये बेनिफिट्स

मैक ब्राउजर के लिए WhatsApp कीबोर्ड शॉर्टकट्स

मार्क अनरीड के लिए : CMD + CTRL + SHIFT + U, आर्काइव चैट : CMD + CTRL + E, पिन/अनपिन: CMD + CTRL + SHIFT + P, चैट में सर्च : CMD + CTRL + SHIFT + F, न्यू चैट : CMD + CTRL + N, सेटिंग्स : CMD + CTRL + , म्यूट चैट : CMD + CTRL + SHIFT + M, डिलीट चैट : CMD + SHIFT + BACKSPACE, चैट लिस्ट में सर्च : CMD + CTRL + /, न्यू ग्रुप : CMD + CTRL + SHIFT + N, प्रोफाइल खोलें : CMD + CTRL + P, और रिटर्न स्पेस के लिए : SHIFT + ENTER शॉर्टकट कमांड होगी.

LIVE TV
 

Trending news