WhatsApp New Feature: अब वॉट्सएप पर HD क्वालिटी में फोटो या वीडियो शेयर किए जा सकेंगे. इस अपडेट की मुख्य विशेषता यूजर्स के लिए उनकी ओरिजनल क्वालिटी में फोटो और वीडियो भेजने की क्षमता है.
Trending Photos
सोशल मीडिया पर वीडियो का क्रेज काफी बढ़ गया है. इंस्टग्राम या फेसबुक पर वीडियो पोस्ट करने पर उसी क्वालिटी में वीडियो पोस्ट होती है, जिस क्वालिटी में हम रिकॉर्ड या शूट करते हैं. लेकिन वॉट्सएप पर वीडियो या फोटो शेयर करने पर क्वालिटी डाउन हो जाती है. इसका समाधान निकालने के लिए वॉट्सएप नई सुविधा पर काफी वक्त से काम कर रहा था. अब ऐप ने इस प्रॉब्लम से छुटकारा दिला दिया है. अब आप वॉट्सएप पर हाई क्वालिटी में वीडियो या फोटो शेयर कर सकेंगे.
वॉट्सएप ने एक नया बीटा अपडेट जारी किया है, वर्जन 2.23.18.12. WABetaInfo के अनुसार, इस अपडेट की मुख्य विशेषता यूजर्स के लिए उनकी ओरिजनल क्वालिटी में फोटो और वीडियो भेजने की क्षमता है. अभी कुछ ही टेस्टर्स इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
Send Photos And Videos
वॉट्सएप को इमेज को कम्प्रेस करने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा है, जिससे अक्सर क्लियेरिटी कम हो जाती है. यहां तक कि हालिया 'हाई-क्वालिटी' फोटो-शेयरिंग सुविधा भी लाइट कम्प्रेशन से मुक्त नहीं थी. लेकिन आगामी अपडेट इस कहानी को बदलने का वादा करता है. अंदरूनी सूत्रों और स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि वॉट्सएप ओरिजनल क्वालिटी मीडिया शेयरिंग ऑप्शन्स की फुल रिलीज के करीब पहुंच रहा है.
कैसे भेजे हाई क्वालिटी फोटो-वीडियो?
- HD में फोटो-वीडियो शेयर करने के लिए आपको अचैटमेंट आइकन पर टैप करना होगा. उसके बाद गैलरी ऑप्शन पर टैप करना होगा.
- फिर आप जिसे वीडियो भेजना चाहते हैं उसको टैग करें. उसके बाद प्रिव्यू ऑप्शन पर जाना होगा.
- स्क्रीन पर HD आइकन नजर आएगा.
- एचडी वीडियो ऑप्शन करने पर क्वालिटी चेंज नजर आएगी.
- चेक करने के बाद आप सेंड कर सकते हैं. लेकिन सेंड होने में समय लग सकता है.