Trending Photos
नई दिल्ली. वॉट्सएप (Whatsapp) नए फीचर्स पर काम कर रहा है, जिसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है. कंपनी ने बताया कि इनमें से कुछ फीचर्स जल्द ही उपलब्ध (Whatsapp Soon Launch These 3 Exciting Features) कराया जाएगा. इनमें फोटो क्वालिटी, लिंक प्रिव्यू, मल्टी डिवाइस सपोर्ट और व्यू वन्स जैसे फीचर्स शामिल हैं. यह फीचर्स जल्द ही एंड्रायड और आईओएस में शामिल किया जाएगा. इस टेस्टिंग अंतिम चरण में है, उसके बाद यह फीचर्स हमारे फोन में आ जाएगा. आइए जानते हैं इन नए फीचर्स के बारे में...
इन एप नोटिफिकेशन को बेहतर बनाने पर काम किया जा रहा है. WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, आईओएस 2.21.140.9 के लिए वॉट्सएप बीटा यूजर्स को नोटिफिकेशन बैनर, वीडियो, फोटो, GIF और स्टिकर्स को बेहतर बनाता है. चैट प्रिव्यू देखने के लिए इन एप नोटिफिकेशन का विस्तार कर सकते हैं.
बीटा एप के लिए वॉट्सएप ने इस फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है. इस फीचर में खास बात यह है कि फोटो और वीडियो को सामने वाला सिर्फ एक ही बार देख पाएगा. उसके बाद फाइल अपने आप डिलीट हो जाएगी. हालांकि फोटो और वीडियो का स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है, कंपनी ने इसको बंद नहीं किया है.
VIDEO
वॉइस वेवफॉर्म फीचर पर वॉट्सएप फिलहाल काम कर रहा है. जल्द ही इसकी भी टेस्टिंग बीटा वर्जन पर की जाएगी. वॉइस मैसेज सुनने पर प्रोगेस बार की बजाय वॉइस वेवफॉर्म दिखाएगा. यह फीचर सिर्फ iOS के लिए तैयार किया जा रहा है. काम आखिरी चरण में चल रहा है और कुछ ही दिन में बीटा टेस्टर्स के लिए इसको रोल आउट किया जाएगा.