Xiaomi 14 to launch in India Today: Xiaomi आज (7 मार्च) भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने जा रही है. इस सीरीज का नाम Xiaomi 14 सीरीज है, जिसमें तीन स्मार्टफोन शामिल हैं - Xiaomi 14, Xiaomi 14 Pro और Xiaomi 14 Ultra. कंपनी भारत में Xiaomi 14 को आज शाम 6 बजे पेश कर देगा. आप इस इवेंट को कंपनी के यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं. दरअसल, कंपनी ने पिछले महीने ही स्पेन के बार्सिलोना में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में ये स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Xiaomi 14 Expected Price


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय बाजार में शायद सिर्फ बेसिक मॉडल Xiaomi 14 ही लॉन्च किया जाए. इसकी कीमत अभी बताई नहीं गई है. लेकिन टीओआई ने जानकारों को हवाला देते हुए बताया है कि इसकी कीमत 75 हजार के करीब हो सकती है. 


Xiaomi 14 में क्या हो सकते हैं फीचर्स


भारत में आने वाला Xiaomi 14 शायद उतने ही फीचर्स के साथ आएगा जितने चीन में आए मॉडल में थे. इसमें 6.36 इंच की LTPO AMOLED स्क्रीन होगी, जो 1.5K रेजॉल्यूशन, 120Hz तक रिफ्रेश रेट और 3,000 nits की अधिकतम ब्राइटनेस सपोर्ट करेगी. आने वाले Xiaomi 14 में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट होगा. साथ ही, इसमें 12GB तक की रैम और 1TB तक की स्टोरेज मिल सकती है. हालांकि, भारत में कम रैम और स्टोरेज वाले वेरिएंट भी आने की उम्मीद है.


Xiaomi 14 Camera


कैमरे की बात करें तो, इस फोन में तीन रियर कैमरे होंगे - एक 50MP मेन कैमरा (जिसमें OIS टेक्नोलॉजी है), एक 50MP टेलीफोटो लेंस और एक 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस. इसके अलावा, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा होगा.