Xiaomi ने लॉन्च किया Mi 11 Ultra, फोन में है सबसे बड़ा कैमरा सेंसर
Advertisement
trendingNow1889142

Xiaomi ने लॉन्च किया Mi 11 Ultra, फोन में है सबसे बड़ा कैमरा सेंसर

इस स्मार्टफोन में अब तक का सबसे बड़ा कैमरा सेंसर है और पीछे की तरफ सेकेंड्री डिस्प्ले भी है. फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं. 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस है, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है और 5x पेरीस्कोप लेंस है.

Xiaomi ने लॉन्च किया Mi 11 Ultra, फोन में है सबसे बड़ा कैमरा सेंसर

नई दिल्ली: Xiaomi ने भारत में  Mi 11 Ultra लॉन्च कर दिया है. Mi 11 Ultra की भारत में कीमत 70, 000 रुपये के आस-पास हो सकती है. डिवाइस में 50MP कैमरा, Snapdragon 888 प्रोसेसर सहित लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं.

पावरफुल कैमरा
इस स्मार्टफोन में अब तक का सबसे बड़ा कैमरा सेंसर भी देखने को मिलता है और पीछे की तरफ सेकेंड्री डिस्प्ले भी है. फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं. 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस है, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है और 5x पेरीस्कोप लेंस है.  Mi 11 Ultra में 6.81-इंच 2K WQHD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 3,200 × 1,440 पिक्सल है. प्रोटेक्शन के लिए इस पर गोरिल्ला ग्लास लगाया गया है. ये फोन एंड्रॉयड बेस्ड MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. कंपनी ने एमआई 11 अल्ट्रा स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 48MP का टेलीफोटो लेंस मौजूद है. जबकि इसके फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

ये भी पढ़ें, बाहर भी गर्मी से राहत दिलाएगा Sony का Reon Pocket 2 AC, जानें कीमत और खासियत

अन्य खासियत और दाम
कनेक्टिविटी की बात करें तो शाओमी के इस फोन में 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.1, GPS, NFC और टाइप सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है. फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है. फोन में 5000mAh की बैटरी, 67W की वायर और वायरलेस चार्जिंग और 10W की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग मिलती है. एमआई 11 अल्ट्रा स्मार्टफोन की कीमत 69,999 रुपये है. इस कीमत में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा. Mi 11 Ultra के पीछे एक छोटी स्क्रीन है जो 1.1 इंच की है ये भी ओलेड पैनल है. इसे आप सेल्फी क्लिक करने के लिए व्यू फाइंडर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

Trending news