सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक यूजर्स की जानकारियों की गोपनीयता को सुरक्षित रखने वाली मैसेजिंग सर्विस पर ध्यान देने की शुरुआत करेगी. कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने यह जानकारी दी.
Trending Photos
सैन फ्रांसिस्को : सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक यूजर्स की जानकारियों की गोपनीयता को सुरक्षित रखने वाली मैसेजिंग सर्विस पर ध्यान देने की शुरुआत करेगी. कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने यह जानकारी दी. जुकरबर्ग ने वादा किया कि फेसबुक इस तरीके की मैसेजिंग सर्विस शुरू करेगी जो पूरी तरह इनक्रिप्टेड होगी. इसमें इस तरह की सुरक्षा दी जाएगी कि यूजर्स की बातचीत को फेसबुक भी नहीं पढ़ सकेगा.
अन्य सेवाएं बंद नहीं होंगी
हालांकि उन्होंने न्यूजफीड और ग्रुप आधारित सेवाओं या इंस्टाग्राम में किसी तरह के बदलाव का संकेत नहीं दिया. जुकरबर्ग ने एक इंटरव्यू में कहा, 'ऐसा नहीं कि अन्य सार्वजनिक सेवाएं बंद हो जाएंगी.'
ऑनलाइन कंपनियों पर नया कर लगाने की योजना
इससे पहले न्यूजीलैंड सरकार ने फेसबुक और गूगल जैसी दिग्गज ऑनलाइन कंपनियों पर नया कर लगाने की योजना की घोषणा की थी. न्यूजीलैंड की सरकार का कहना है कि ये ऑनलाइन कंपनियों हमारे देश में काफी पैसा कमाती हैं लेकिन बहुत कम कर देती हैं. न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अरडर्न ने कहा था कि आय और कर के बीच बड़ा अंतर है, जिससे कम करने की जरूरत है.
(इनपुट एजेंसी से)