Bhabhiji Ghar Par Hain छोड़कर जाने वाले कलाकारों पर बोले Aasif Sheikh, कहा- ‘कोई किसी को मिस नहीं करता’
Aasif Sheikh Latest Interview: भाभीजी घर पर हैं शो को 8 साल हो चुके हैं और इतने सालों में कई कलाकार शो को अलविदा कह चुके हैं जिन्हें लेकर हाल ही में आसिफ शेख ने कहा है कि लोग चले जाते हैं लेकिन कोई किसी को मिस नहीं करता.
Trending Photos
)
Aasif Sheikh Bhabhiji Ghar Par Hain: आसिफ शेख 30 दशको से बॉलीवुड में हैं. कई फिल्मों और शोज का हिस्सा रहे आसिफ को असल पहचान मिली भाभीजी घर पर हैं (Bhabhiji Ghar Par Hain) शो से. जिसे पूरे 8 साल हो चुक हैं. 2015 में शो की शुरुआत हुई थी और इसे लोगों ने खूब प्यार दिया यही वजह है कि हाल ही में शो ने 2000 एपिसोड पूरे कर लिए. लेकिन इन 8 सालों में कई कलाकार शो को अलविदा कह चुके हैं. शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) से लेकर सौम्या टंडन (Saumya Tandon) तक शो को छोड़ चुकी हैं. जिन्हें लेकर अब आसिफ शेख ने लेटेस्ट इंटरव्यू में बात की.