Mumtaz in Indian Idol: ‘बिंदिया चमकेगी’ की मुमताज का बदल गया पूरा लुक, 50 सालों में पूरी तरह हो गई कायापलट
Actress Mumtaz Now: 60 और 70 के दशक की टॉप एक्ट्रेस रही थीं मुमताज. कई सालों तक स्क्रीन पर राज किया और फिर शादी कर घर बसा लिया और पूरी तरह से इंडस्ट्री से इतर परिवार के साथ समय बिताने लगीं. अब सालों बाद मुमताज पहुंच रही हैं रियलिटी शो इंडियन आइडल में.
Trending Photos

Mumtaz and Dharmendra in Indian Idol: जय-जय शिव शंकर, कांटा लगे ना कंकर...बिंदिया चमकेगी...छुप गए सारे नजारे ओए क्या बात हो गई...ऐसे ही ना जाने कितने सुपरहिट गाने फिल्माए गए एक्ट्रेस मुमताज पर. जिन्होंने 60 और 70 के दशक में सिनेमा पर खूब राज किया. एक्ट्रेस की जोड़ी उस दौर के बड़े-बड़े स्टार्स के साथ जमी. खासतौर से धर्मेंद्र और राजेश खन्ना के साथ इन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया गया. आज भी मुमताज का नाम लें तो राजेश खन्ना का जिक्र खुद ब खुद जुबां पर आ जाता है. लेकिन पिछले कई दशकों से मुमताज पूरी तरह से लाइमलाइट से दूर रहीं. अब वो सालों बाद आ रही हैं शो इंडियन आइडल में.