Chhavi Mittal: अपने ही बेटे पर प्यार लुटाना इस एक्ट्रेस के लिए बना मुसीबत! ट्रोलर्स ने चाइल्ड अब्यूज का लगाया आरोप
Advertisement
trendingNow11613819

Chhavi Mittal: अपने ही बेटे पर प्यार लुटाना इस एक्ट्रेस के लिए बना मुसीबत! ट्रोलर्स ने चाइल्ड अब्यूज का लगाया आरोप

Chhavi Mittal Instagram: एक्ट्रेस छवि मित्तल (Chhavi Mittal) और ट्रोलर्स के बीच एक जंग छिड़ गई है. एक्ट्रेस अपने ही बेटे को किस करने को लेकर ट्रोलिंग का शिकार हो गई हैं, इतना ही नहीं ट्रोलर्स ने तो छवि मित्तल पर चाइल्ब एब्यूज का आरोप तक लगा दिया है.

छवि मित्तल

Chhavi Mittal Photos: एक्ट्रेस छवि मित्तल (Chhavi Mittal) अक्सर ही सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती हुईं नजर आती हैं. हाल में एक्ट्रेस अपने ही बेटे को लिप किस करने को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं. छवि मित्तल (Chhavi Mittal Tv Shows) बेटे को किस करने पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. वहीं ट्रोलर्स की कमेंटबाजी से भड़कते हुए छवि मित्तल (Chhavi Mittal Instagram) ने सोशल मीडिया पर करारा जवाब देते हुए पोस्ट शेयर किया है. 

छवि मित्तल ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

दरअसल, छवि मित्तल (Chhavi Mittal Lip Kiss Photos) ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसके थंबनेल में वह एक्ट्रेस अपने बेटे को लिप किस करती दिख रही थीं. जिसके बाद ट्रोलर्स ने एक्ट्रेस पर चाइल्ड एब्यूज तक का आरोप लगा दिया. छवि मित्तल (Chhavi Mittal Youtube) ने इसपर भड़कते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें कुछ यूजर्स के कमेंट्स हैं. 

यूजर्स के कमेंट पोस्ट करने के बाद छवि मित्तल (Chhavi Mittal Children) ने अपनी बेटी को लिप किस करते हुए पूरी सात फोटोज पोस्ट की हैं और लिखा है, 'यह अकल्पनीय है कि एक मां अपने बच्चों को कैसे प्यार कर रही है, इसपर भी लोगों को परेशानी हो रही है.' एक्ट्रेस ने लिखा, 'ट्रोलिंग के कॉमेंट पर जिन लोगों ने सपोर्ट किया वह सिर्फ मेरे सपोर्ट में नहीं इंसानियत के सपोर्ट में हैं. प्यार. ढेर सारा प्यार.'  

बच्चों को प्यार में बेशर्म होना सीखाती हूं...!

छवि मित्तल (Chhavi Mittal Movies) ने लंबा चोड़ा पोस्ट लिखते हुए कहा, 'अपने दोनों बच्चों को उनके मुंह पर किस करते हुए मेरी कुछ और फोटोज शेयर कर रही हूं, क्योंकि मुझे नहीं पता कैसे अपने प्यार के लिए बाऊंड्री सेट करूं. मैं उन्हें प्यार के बारे में बेशर्म होना सिखाती हूं, और लोग बदले में ऐसा करते हैं. मैं अपने बच्चों को केवल एक चीज से दूर रहना सिखाती हूं और वह है लोगों को चोट पहुंचाना. खासतौर पर उन्हें, जिनसे प्यार करते हैं.' एक्ट्रेस ने साथ से पोस्ट में लोगों से पूछा, 'मुझे कॉमेंट्स में जानकर अच्छा लगेगा कि माता-पिता के रूप में आपकी प्यार की भाषा क्या है? 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news