‘कुंडली भाग्य’ की सृष्टि उर्फ अंजुम फकीह ने अपने भाई शीजान खान के लिए इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. लोगों को दोनों की जोड़ी काफी पसंद आ रही हैं.
‘कुंडली भाग्य’ की सृष्टि उर्फ अंजुम फकीह खतरों के खिलाड़ी 13 सीजन का हिस्सा हैं. उन्होंने खतरों के सेट से कई तस्वीरें शेयर की है.
इन तस्वीरों में अंजुम फकीह के साथ शीजान खान भी नजर आ रहे हैं.
तुनिषा शर्मा की मौत के बाद उन्हें जेल हुई थी. खतरों के खिलाड़ी 13 सीजन में वो पहली बार नजर आने वाले है.
अंजुम फकीह ने शीजान के साथ कई तस्वीरें सेयर की साथ ही इमोशनल कैप्शन भी लिखा. अंजुम फकीह ने लिखा वह मेरे कबीले का हिस्सा है. हां, एक अलग मां से जन्मा है... मुझे यकीन है कि डेस्टिनी का कुछ प्लान होगा.”
उन्होंने आगे लिखा , “दूसरे के जजमेंट की परवाह मत करो. यह दोस्ती दिव्य है. एक दशक हो गया और मैं गर्व से कह सकती हूं कि मेरे लिए वह भाई से बढ़कर है.”
ट्रेन्डिंग फोटोज़