Advertisement
trendingPhotos1698507
photoDetails1hindi

भिड़े मास्टर से लेकर गढ़ा इलेक्ट्रॉनिक्स के जेठालाल, लाखों में करते हैं फीस चार्ज, Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के स्टार कास्ट की जाने फीस

तारक मेहता का उल्टा चश्मा टेलेविजन इंडस्ट्री का सबसे पुराना और पसंदीदा शो माना जाता है. इस शो की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. इस शो को हर वर्ग का इंसान देखता पसंद करता है . बच्चों से लेकर बड़ों तक के बीच ये शो प्रसिद्ध है. इस शो के सभी किरदार की अपनी एक अलग पहचान है. जेठालाल से लेकर भिड़े मास्टर हर कोई अपनी एक्टिंग से लोगों का मनोरंजन करते हैं. लेकिन क्या आप जानते है कि आपके ये पसंदीदा कलाकार  तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक एपिसोड के लिए कितने पैसे चार्ज करते हैं. आईए हम बताते हैं.

 

1/5

सबसे पहले बात करेंगे  गढ़ा इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक जेठालाल यानी की दिलीप जोशी की. दिलीप जोशी एक एपिसोड के लिए 1 लाख रुपए चार्ज करते हैं. जेठालाल का किरदार इस वक्त शो का सबसे पसंदीदा किरदार है. 

2/5

दूसरे नंबर पर बात करेंगे जेठालाल  की बबीता जी यानी की मुनमुन दत्ता की . मुनमुन दत्ता के किरदार को खूब प्यार मिलता है. लोग उन्हें मुनमुन दत्ता के नाम से कम बल्कि बबीता जी के नाम से ज्यादा जानते हैं.  मुनमुन दत्ता  हर एपिसोड के लिए 50 हजार रुपए चार्ज करती हैं.

 

3/5

तीसरे नंबर पर बात करेंगे हम सभी के फेवरेट बापू जी की. बापू जी का किरदार एक्टर अमित भट्ट निभाते हैं. वो हर एपिसोड के लिए  80 हजार रुपये लेते हैं. 

4/5

चौथे नंबर पर आते है गोकुलधाम के सेक्रेटरी आत्माराम तुकाराम भिड़े. इस किरदार को  एक्टर मंदार चंदावरकर निभाते हैं. वो हर  एपिसोड के लिए 80 हजार रुपए चार्ज करते हैं.

 

5/5

पांचवे नंबर पर है शो में अब्दुल की. जिसके सोडा शॉप पर गोकुलधाम की मंडली लगती है. एक्टर शरद शांक्ला अब्दुल का किरदार निभाते है. वो हर एपिसोड के लिए 35 हजार रुपए चार्ज करते हैं. 

 

 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़