Rahul Mahajan Third Divorce: राहुल ने ये भी खुलासा किया कि उन्होंने अपनी पूर्व तीनों पत्नियों को तलाक के बदले कोई गुजारा भत्ता नहीं दिया. राहुल बोले, मैंने तलाक के बदले किसी को भी एक रुपया नहीं दिया क्योंकि सबकुछ आपसी सहमति से हुआ था.
Trending Photos
Rahul Mahajan Divorce: दिवंगत नेता प्रमोद महाजन के बेटे राहुल महाजन (Rahul Mahajan) की तीसरी शादी भी टूट गई है. राहुल ने खुद अपनी तीसरी पत्नी नताल्या इलीना से तलाक के बारे में खुलासा किया है. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन बातों पर अपना रिएक्शन दिया है जिनमें कहा गया था कि वह पिता बनना चाहते थे और नताल्या से एक बच्चे की डिमांड कर रहे थे लेकिन नताल्या ऐसा नहीं चाहती थीं जिसकी वजह से ये शादी टूट गई. हालांकि राहुल ने इन खबरों को गलत बताया है. उन्होंने कहा, 'मैं इस रिश्ते में कभी बच्चा नहीं चाहता था, हमने कभी कोशिश नहीं की. केवल डिम्पी और मैंने बच्चा पैदा करने की कोशिश की थी लेकिन मिसकैरिज हो गया था. नताल्या और मेरी बच्चे की कोई प्लानिंग नहीं थी और न ही मुझे कभी इसकी इच्छा थी. मैं 48 साल का हो चुका हूं, मैं अब बच्चा नहीं चाहता.'
राहुल ने ये भी खुलासा किया कि उन्होंने अपनी पूर्व तीनों पत्नियों को तलाक के बदले कोई गुजारा भत्ता नहीं दिया. राहुल बोले, मैंने तलाक के बदले किसी को भी एक रुपया नहीं दिया क्योंकि सबकुछ आपसी सहमति से हुआ था.राहुल ने ये कहा है कि तीन शादियां टूटने से वो सदमे में हैं और मेंटल ट्रॉमा से उबरने के लिए वो थेरेपिस्ट की मदद ले रहे हैं. राहुल बोले, मेरे थेरेपिस्ट मुझे इससे उबरने में मेरी मदद कर रहे हैं. भारत में थेरेपी लेने को बहुत गलत माना जाता है लेकिन मुझे ऐसा करने में कोई शर्म महसूस नहीं होती है. यह समय मेरे लिए ऐसा है जैसे मेरे जीवन में एक बड़ा भूकंप आया हो. बहुत तकलीफ है, लेकिन जीवन चलता रहता है. मेरे मन में अब भी नताल्या के लिए प्यार और सम्मान है. मैं उनके संपर्क में नहीं हूं और मुझे यह भी नहीं पता कि वह कहां है.
राहुल और नताल्या की शादी 2018 में हुई थी. जहां राहुल 43 साल के थे, वहीं नताल्या जो रूसी हैं, 25 साल की थीं. इससे पहले, राहुल की शादी डिंपी गांगुली (Dimpy Ganguly) (2010-2015) और श्वेता सिंह (2006-2008) से हुई थी, दोनों ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और फिर शादी टूट गई थी.