एक्टिंग के लिए 50 लाख की नौकरी छोड़ी, ऑडिशन देने के लिए 50 KM पैदल चलते थे 'सक्सेना जी'
Saanand Verma in Bhabiji Ghar Par Hain: सानंद ने वैसे तो कई टीवी सीरियल्स और एड फिल्मों में काम किया था लेकिन उन्हें सही मायनों में पहचान कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ में ‘सक्सेना जी’ का रोल निभाकर ही मिली थी.
Trending Photos
)
Bhabiji Ghar Par Hain Cast: कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ (Bhabiji Ghar Par Hain) में एक से बढ़कर एक किरदार नजर आते हैं. इन्हीं में से एक किरदार है ‘सक्सेना जी’ का है जिसे एक्टर सानंद वर्मा (Saanand Verma) ने निभाया है. सानंद ने वैसे तो कई टीवी सीरियल्स और एड फिल्मों में काम किया था लेकिन उन्हें सही मायनों में पहचान कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ में ‘सक्सेना जी’ का रोल निभाकर ही मिली थी. आज हम आपको बताएंगे कि सानंद वर्मा कैसे टीवी सीरियल्स में आए और इसके लिए उन्हें किन संघर्षों का सामना करना पड़ा था.