आंखों में काजल, चेहरे पर मासूमियत लिए फोन पर बात करते इस बच्चे के आज फैन है करोड़ों, बांकी कमर से करता है सभी को इम्प्रेस
Advertisement
trendingNow11735036

आंखों में काजल, चेहरे पर मासूमियत लिए फोन पर बात करते इस बच्चे के आज फैन है करोड़ों, बांकी कमर से करता है सभी को इम्प्रेस

Guess Who: सेलेब्स की बचपन की तस्वीरें तो आपने काफी देखी होंगी. अब एक और चहेते स्टार ने अपनी बचपन की तस्वीर शेयर की तो सोशल मीडिया पर इसे वायरल होते देर ना लगी.

आंखों में काजल, चेहरे पर मासूमियत लिए फोन पर बात करते इस बच्चे के आज फैन है करोड़ों, बांकी कमर से करता है सभी को इम्प्रेस

Celebs Childhood Photo: आंखों में काजल, चेहरे पर मासूमियत...भला इस बच्चे पर कोई प्यार ना लुटाए तो कैसे. आप सोच रहे होंगे कि भला ये किसकी तस्वीर है. तो जनाब इसका जवाब आपको देना है क्योंकि ये बच्चा आज बड़ा होकर बन चुका है बड़ा स्टार. जिनके लाखों नहीं बल्कि करोडों फैन है और उनमें से एक आप भी जरूर होंगे. ऐसे में क्या इस तस्वीर को देखकर आप पहचान सकते हैं कि ये कौन हैं. चलिए एक हिंट हम आपको दे देते हैं. ये अपनी बांकी कमर के लिए काफी फेमस हैं. यकीनन अब आप इन्हें पहचान ही गए होंगे लेकिन अगर नहीं पहचान पाए हैं  तो बता दें कि बता दें कि ये आपके और हमारे फेवरेट बाघा यानि तन्मय वेकारिया (Tanmay Vekaria) हैं.

टीवी पर खूब फेमस हैं बाघा
तन्मय वेकारिया टेलिविजन की दुनिया के अब जाने-माने एक्टर हैं. जो पिछले 15 सालों से बाघा बनकर लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बाघा बनकर तन्मय इस किरदार को आइकॉनिक बना चुके हैं. बाघा जो हमेशा कमर को थोड़ी बांकी ही रखता है और यही स्टाइल उन्हें शो में सबसे अनूठा और खास बना देता हैं. तन्मय शो के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. लिहाजा अब उन्होंने अपने बचपन की तस्वीर शेयर की जिस पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. 

अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए तन्मय ने कैप्शन में लिखा- उन दिनों जब हमारे पास मोबाइल फोन नहीं थे, मोबाइल से कोई तस्वीर नहीं थी, कोई सेल्फी नहीं थी, फोटो स्टूडियो में जाना एक उत्सव माना जाता था…चेहरे पर बस कुछ टैल्कम पाउडर, बालों को सेट करने के लिए एक कंघी और क्लिक,  उस वक्त सबसे बड़ी चीज़ जो हमारे पास थी वह थी मासूमियत.

बैंक की नौकरी छोड़ एक्टिंग में आए थे बाघा
ये बात भी सही है कि तन्मय वेकारिया पहले बैंक में ही नौकरी किया करते थे लेकिन एक्टिंग को लेकर लगाव उनके मन में पहले से ही था. लिहाजा नौकोरी छोड़कर ही वो टेलिविजन की दुनिया में आए और यहां आकर मेहनत के बाद उन्हें सक्सेस मिल ही गई.  

 

Trending news