Advertisement
trendingPhotos986830
photoDetails1hindi

Honeymoon Destinations: हनीमून पर जाने का बना रहे प्लान तो रोमांटिक ट्रिप के लिए ये हैं 6 परफेक्ट डेस्टिनेशंस, जानें डिटेल

Honeymoon Destinations: अगर आप शादी के बाद कहीं हनीमून पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कुछ ऐसे हनीमून डेस्टिनेशंस हैं, जो आपके लिए परफेक्ट होंगे. अगर आप हनीमून के लिए देश में ही कहीं जाने का मन बना रहे हैं, तो यहां जा सकते हैं.

ऊटी

1/6
ऊटी

अक्टूबर से जनवरी के बीच यहां जा सकते हैं. दो लोगों के लिए औसत खर्च 25 हजार रुपये से 40 हजार रुपये तक होगा. ऊटी जाने के लिए आप Coimbatore तक फ्लाइट से जा सकते हैं. वहीं अगर ट्रेन से जाना होगा तो आपको Mettupalayam स्टेशन उतरना होगा. ऊटी लेक, Doddabetta, गर्वमेंट रोज गार्डन और Avalanche Lake यहां के मुख्य आकर्षण हैं.

मुन्नार

2/6
मुन्नार

आप यहां सितंबर या फरवरी में जा सकते हैं. यहां दो लोगों के जाने का औसत खर्च: 35 हजार रुपये से 50 हजार रुपये तक है. मुन्नार जाने के लिए आप Aluva Railway station से ट्रेन पकड़ सकते हैं. ये मुख्य शहर से 110 किलोमीटर दूर है. मुन्नार का मुख्य आकर्षण एराविकुलम नेशनल पार्क, अनामुदी माउंटेन, बैकवॉटर्स, अट्टूकल वॉटरफॉल्स हैं.

दार्जिलिंग

3/6
दार्जिलिंग

दार्जिलिंग जाना हो तो आप यहां अक्टूबर से फरवरी के बीच जा सकते हैं. इस वक्त यहां आपको प्रकृति का अद्भुत रूप देखने को मिलेगा. दो लोगों के लिए दार्जिलिंग जाने का औसत खर्च 30 हजार रुपये से 50 हजार रुपये तक होगा. दार्जिलिंग के लिए Bagdogra Airport तक फ्लाइट से जा सकते हैं. यहां टॉय ट्रेन राइड का मजा लेना न भूलें. इसके अलावा टाइगर हिल, पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क जैसी जगहें यहां का मुख्य आकर्षण हैं. 

कुल्लू-मनाली

4/6
कुल्लू-मनाली

यहां आप दिसंबर से फरवरी तक जा सकते हैं. दो लोगों के लिए औसत खर्च 20 हजार रुपये से 35 हजार रुपये तक होगा. कुल्लू-मनाली जाना हो तो आप यहां बस से जा सकते हैं. इसके अलावा Bhuntar Airport तक फ्लाइट से भी जाया जा सकता है. यहां का मुख्य आकर्षण रोहतांग पास, सोलांग वैली, भृगु लेक और इग्लू स्टे है.

अंडमान एंड निकोबार

5/6
अंडमान एंड निकोबार

अगस्त से मार्च के बीच यहां आ सकते हैं. दो लोगों के लिए यहां औसत खर्च 40 हजार रुपये से 80 हजार रुपये तक होगा. यहां जाने के लिए पहले आपको चेन्नई तक जाना होगा और इसके बाद आप पोर्ट ब्लेयर इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक जा सकते हैं. अंडमान एंड निकोबार आइलैंड का मुख्य आकर्षण रॉस आइलैंड, वाइपर आइलैंड पोर्ट ब्लेयर, एलिफैंट बीच और नॉर्थ बे बीच हैं.

उदयपुर

6/6
उदयपुर

यहां आप अगस्त से मार्च महीने के बीच जा सकते हैं. उदयपुर जाने के लिए दो लोगों का औसत खर्च 25 हजार रुपये से 30 हजार रुपये तक होगा. उदयपुर आने के लिए आपको फ्लाइट से महाराणा प्रताप एयरपोर्ट आना होगा. लग्जरी ट्रेन और पैलेस ऑन व्हील्स का मजा भी आप ले सकते हैं. सिटी पैलेस, लेक पिचोला, फतेह सागर लेक, मॉनसून पैलेस और गुलाब बाग यहां के मुख्य आकर्षण हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़