Advertisement
trendingPhotos1454909
photoDetails1hindi

Winter travel destinations: इस सर्दी घूम आइए इन रोमांटिक जगहों पर, जहां ऋतिक रोशन की 'कोई मिल गया' शूट हुई थी

Places to visit in Himachal Pradesh: सर्दी की शुरुआत हो चुकी है और लोग इस मौसम में घूमने का मजा लेना चाहते हैं. ऐसे में क्‍यों न आप उस जगह घूम कर आए, जहां कोई मिल गया मूवी की शुटिंग हुई थी. जी हां, अगर आप इन जगहों को घूमना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कि इस मूवी की शुटिंग कहां हुई थी और आप वहां कौन-कौन सी जगह घूम सकते हैं.   

नैनीताल

1/5
नैनीताल

अगर आप इस सर्दी में किसी पहाड़ी क्षेत्र में घूमने का प्‍लान कर रहे हैं तो आप उत्तराखंड का खूबसूरत शहर नैनीताल घूम सकते हैं. सर्दी के मौसम में ये जगह स्विट्जरलैंड से कम नहीं है. यहां की हरी-भरी वादियां और शांत वातावरण हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करता है. 

कसौली का मॉल रोड (Mall Road Kasauli)

2/5
कसौली का मॉल रोड (Mall Road Kasauli)

कसौली की खास जगह मॉल रोड है, जो शहर का मुख्य शॉपिंग बाजार भी है. यहां आपको कसौली के फेमस क्लब, दुकानें और रेस्टोरेंट देखने को मिल जाएंगे. यहां आप खरीदारी करने के अलावा खाने का लुत्‍फ उठा सकते हैं. 

भीमताल

3/5
भीमताल

उत्‍तराखण्‍ड में स्थित भीमताल पर्यटकों की लिस्ट में सबसे ऊपर रहता है. इसमें कोई शक नहीं है कि ये सबसे खूबसूरत डेस्टिनेशन में से एक है. यहां आप बोटिंग का मजा ले सकते हैं. 

कसौली का सनसेट प्वाइंट (Sunset Point Kasauli)

4/5
कसौली का सनसेट प्वाइंट (Sunset Point Kasauli)

अगर आप कसौली घूमने जा रहे हैं तो यहां के फेमस पर्यटक स्थलों में से एक है सनसेट प्वाइंट. जहां से बहुत ही आकर्षक नजारे देखने को मिलते हैं. ये जगह गिल्बर्ट ट्रेल के नाम से भी जानी जाती है. इस घाटी के दृश्यों का आनंद लेने के लिए आप सुबह या सूर्यास्त के समय जा सकते हैं. जहां दूर-दूर तक देवदार के पेड़ देखने को मिलते हैं. 

गोरखा किला (Gurkha Fort Kasauli)

5/5
गोरखा किला (Gurkha Fort Kasauli)

गोरखा किला वीरता और साहस का प्रतीक है. इस किले को 1900 ईस्वी में गोरखा सेना के प्रमुख अमर सिंह थापा ने बनवाया था, उस समय वे ब्रिटिश सेना के खिलाफ लड़ रहे थे. इसके अलावा आप टिम्बर ट्रेल का भी आनंद ले सकते हैं. यहां के शंकुधारी पेड़ इस जगह की सुंदरता को और भी ज्यादा बढ़ा देते है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़