Advertisement
trendingPhotos1049699
photoDetails1hindi

Best Places To Visit Near Delhi: नए साल पर पड़ रहा वीकेंड, दो दिनों की छुट्टी में घूम सकते हैं ये 5 खूबसूरत जगहें

नए साल पर वीकेंड पड़ रहा है और अगर आप इन दो दिनों की छुट्टी में कहीं घूमने जाना चाहते हैं तो दिल्ली के पास की कुछ जगहों पर जाना आपके लिए बेस्ट रहेगा. यहां भीड़भाड़ से दूर प्रकृति के बीच आप नए साल का जश्न मना सकते हैं.

बीर बिलिंग

1/5
बीर बिलिंग

हिमाचल का ये छोटा सा गांव पर्यटकों का पसंदीदा है. ये जगह पैराग्लाइडिंग के लिए जानी जाती है. इसके अलावा यहां आप ट्रेकिंग का मजा भी ले सकते हैं. 1 से 2 दिन रहकर आप यहां अच्छे से घूम सकते हैं. बीर गांव दिल्ली से 516 किमी की दूरी पर स्थित है. दिल्ली से रोड ट्रिप करना आपके लिए सुविधाजनक रहेगा.

कनाताल

2/5
कनाताल

कनाताल बेस्ट ऑफबीट जगहों में से एक है. यहां आप स्नो कैंपिंग, ट्रेकिंग, जंगल सफारी, रॉक क्लाइम्बिंग, रैपलिंग, फ्लाइंग फॉक्स और वैली क्रॉसिंग जैसी कई एडवेंचरस एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं. कनातल दिल्ली से 321 किमी दूर स्थित है. रोड ट्रिप करना आपके लिए बेस्ट रहेगा. 1-2 दिन रहकर यहां घूम सकते हैं.

धनौल्टी

3/5
धनौल्टी

गढ़वाल हिमालयन रेंज के दृश्य और यहां कैंपिंग का अनुभव आपकी यात्रा को यादगार बना देगा. उत्तराखंड का ये हिल स्टेशन दिल्ली से 302 किमी दूरी पर है. इसके सबसे पास रेलवे स्टेशन देहरादून और ऋषिकेश हैं. 1-2 दिन यहां घूमने के लिए काफी हैं.

 

कौसानी

4/5
कौसानी

कौसानी उत्तराखंड का एक हिल स्टेशन है. यहां आप हिमालय की चोटियों के भव्य नजारे और बेहतरीन मौसम के बीच नए साल का जश्न मना सकते हैं. ये जगह दिल्ली से 411 किमी दूर है. 2-3 दिन कौसानी घूमने के लिए बेस्ट हैं. 

कसोल

5/5
कसोल

पार्टी, बोनफायर के साथ यहां न्यू ईयर का जश्न मनाना आपके लिए यादगार होगा. कसोल दिल्ली से 518 किमी दूर स्थित है. बस या कैब से कसोल जा सकते हैं. यहां घूमने के लिए 2 रात और 3 दिन का समय काफी है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़