कई लोगों को फैशन करने का शौक होता है. इसके लिए वो नए-नए फैशन ट्रेंड को फॉलो करते रहते हैं. अच्छे और नए लुक के लिए लोग किसी भी हद तक जाते हैं. इन दिनों कुछ फैशन ट्रेंड में हैं, जिन्हें दुनियाभर के लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है. आपको बता दें, साल 2021 में इन फैशन ट्रेंड्स ने खूब धूम मचाई. ग्लैमर की चाह रखने वालों के लिए ये नए फैशन ट्रेंड काफी काम के हो सकते हैं. आइए बताते हैं इनके बारे में.
इन दिनों दुनियाभर में डोपामाइन ड्रेसिंग काफी ट्रेंड में है. इस फैशन स्टाइल में चमकीले रंग, चमचमाते कपड़े और चंचल लुक में मॉडल किसी का भी ध्यान अपनी ओर खींच सकते हैं. कोविड पेंडेमिक में लोग निराशा से घिर गए हैं इसलिए फैशन इंडस्ट्री ने लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौटाने के लिए डोपामाइन ड्रेसिंग का कांसेप्ट शुरू किया है. जिस तरह डोपामाइन हमें अच्छा महसूस कराता है, उसी तरह रंग जीवन में खुशियां लाते हैं. डोपामाइन ड्रेसिंग में रेड, येलो, औरंज, पिंक, जैसे ब्राइट कलर्स को शामिल किया गया है, ताकि उन्हें पहनकर लोग अच्छा महसूस कर सकें और निराशा से बाहर आ सकें.
Archival fashion फैशन इतिहास का इस साल का फेमस ट्रेंड में से एक है. अपसाइक्लिंग और विंटेज में बढ़ती रुचि ने भी इसकी लोकप्रियता काफी बड़ा दी है. दुनियाभर के फैशन शो में इन दिनों ये स्टाइल को शामिल किया जाता है.
इन दिनों Daring to bare फैशन ट्रेंड काफी चल रहा है. हालांकि ये फैशन ट्रेंड नया नहीं है. लेकिन फिर भी दुनियाभर के मॉडल्स इसको अपनी फैशन कलेक्शन में शामिल कर रहे हैं. इसमें नेट वाली ड्रेस का इस्तेमाल किया जाता है. ये बेहद कामुक फैशन स्टाइल है.
ये फैशन ट्रेंड खासतौर पर LGBTQ+ मॉडल्स के लिए तैयार किया गया है. इसमें दूसरे जेंडर के फैशन ट्रेंड को शामिल करके ड्रेसअप किया जाता है. दुनियाभर में Gender-fluid menswear ट्रेंड काफी मशहूर हो रहा है.
जैसा इस फैशन स्टाइल का नाम है, वैसा ही इसका ड्रेसअप है. इसमें खूबसूरत गाउन के साथ गले में नेकलेस को शामिल किया जाता है, जिससे एक यूनिक लुक निखर के आता है. इन दिनों इंटरनेट पर ये ट्रेंड काफी फेमस है.
कोरोना के बाद Celebrity throwbacks काफी ट्रेंड में है. इस ट्रेंड के माध्यम से उन खास स्टार्स और मॉडल्स को श्रद्धांजलि दी जाती है, जो अब हमारे बीच में नहीं हैं. उन सेलेब्रिटी और मॉडल्स के फैशन में थोड़ा सा बदलाव करके नए ड्रेसअप में शामिल किया जाता है. भारत में भी ये ट्रेंड काफी सालों से चला आ रहा है.
Y2K ट्रेंड के बारे में कई लोग जानते हैं. ये फैशन ट्रेंड साल 2021 में काफी मशहूर हुआ. दुनियाभर के फैशन डिजाइनर्स ने इसे रेड कार्पेट में शामिल किया. आमतौर पर इस फैशन स्टाइल में बटरफ्लाई आउटफिट की ड्रेस को शामिल किया जाता है. फैशन के जानकारों के मुताबिक ये फैशन स्टाइल 2022 में भी ट्रेंड में रहेगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़