Advertisement
trendingPhotos1010964
photoDetails1hindi

जापान जा रहे हैं तो मिस मत कीजिएगा, हैरान कर देंगी ये 10 बड़ी बातें

नई दिल्ली: कई देशों ने विदेशी सैलानियों के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं. टूरिज्म (Tourism) इंडस्ट्री गुलजार होने लगी है. ऐसे में अगर आप भी विदेश और खासकर जापान (Japan) घूमने का मन बना रहे हों तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल जापान में कुछ चीजें और चलन इतने अजीब हैं कि आपको कुछ समझ ही नहीं आएगा कि ये इस तरह से क्यों हैं? ऐसे में आइए आपको देते हैं उन ट्रेंड्स की जानकारी जिन्हें आपको मिस नहीं करना चाहिए.

तकनीकि रूप से समृद्ध देश

1/11
तकनीकि रूप से समृद्ध देश

भारत और जापान के रिश्ते (Indo-Japan Relation) बहुत पुराने हैं. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) खुद कई बार भारत और जापान के रिश्तों का जिक्र कर चुके हैं. अगर आप जापान जा रहे हैं तो वहां के ये कुछ कल्चर आपको जरूर हैरानी में डाल देगें. जापान तकनीकि रूप से भी बहुत समृद्ध है. आज भी जापानी कंपनियों के इलेक्ट्रानिक्स आइटम भारत समेत पूरी दुनिया में खूब पसंद किए जाते हैं.

 

'वेडिंग मशीन' कल्चर

2/11
'वेडिंग मशीन' कल्चर

सबसे पहले बात वेंडिंग मशीन कल्चर की तो जापान में 50 लाख से भी ज्यादा वेंडिंग मशीन मौजूद हैं. जापान वेंडिंग मशीन मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अनुसार, एक वेंडिंग मशीन करीब 25 लोगों की जरूरत पूरा करती है.

हर चीज की अलग मशीन

3/11
हर चीज की अलग मशीन

जापानी कंपनियों ने शुरुआत से ही रिटेल स्टोर खोलने के बजाए, वेंडिंग मशीन कल्चर पर फोकस किया. यहां हर चीज के लिए एक वेंडिंग मशीन है, चाहे वह राशन का सामान हो या अंडरगारमेंट्स.

 

बच्चों की नैतिक शिक्षा पर फोकस

4/11
बच्चों की नैतिक शिक्षा पर फोकस

जापान में अपनी कक्षा और स्कूल की सफाई करना उनकी स्कूली शिक्षा का एक हिस्सा है. खुद यूनेस्कों इससे जुड़ा वीडियो ट्वीट करके बच्चों में जिम्मेदारी की भावना जगाने को लेकर उनकी तारीफ की है. ओ-सोजी नामक परंपरा के हिस्से के रूप में, पहली कक्षा के छात्र हर दिन अपनी कक्षाओं को साफ करने और अपने क्लासमेट के साथ क्लीन करते हैं.  कहा जाता है कि यह अभ्यास छात्रों को दूसरों की मदद करना और अपने परिवेश का सम्मान करना सिखाता है.

 

(वीडियो ग्रैब क्रेडिट: यूनेस्को)

शिफ्ट के दौरान सोना यानी आफत बुला लेना!

5/11
शिफ्ट के दौरान सोना यानी आफत बुला लेना!

शिफ्ट के दौरान सोना आफत बुला लेने से कम नहीं है. भारत समेत कई देशों में ऐसा करने पर या तो आपको बॉस से डांट पड़ेगी या कंपनी का HR आपके खिलाफ कोई एक्शन भी ले सकता है. लेकिन जापान में ऐसा नहीं है, यहां काम के दौरान सोना स्वीकार्य है, माना जाता है कि काम के दौरान सोना आलस नहीं बल्कि कड़ी मेहनत का संकेत है. इस सिस्टम को इनेमुरी कहा जाता है. यहां की कुछ कंपनियां कर्मचारियों को दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे के बीच किसी भी समय 30 मिनट सोने की सहूलियत देती हैं.

कडल कैफे

6/11
कडल कैफे

कडल कैफे जापान में कडल कैफे का बहुत बड़ा मार्किट है. इन कैफे में लोग आराम कर सकते हैं. यहां आप थकान दूर कर सकते हैं. ये सुनकर आपको थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन ये असल में कुछ ही मिनटों में सुकून देने वाली प्रथा है. यहां काम करने वाले अनजान शख्स से आपको थोड़ी देर के लिए भावनात्मक लगाव मिल सकता है. इसकी शुरुआत करीब 10 साल पहले हुई. पहला ऑफिसियल कडल कैफे जापान में अक्टूबर 2012 में खुला. यहां गले मिलना या हाथ पकड़कर बात करने का मतलब किसी को सेक्स करने की इजाजत देना नहीं है. ऐसा न हो इसे रोकने को लेकर कड़े प्रतिबंध भी है. 

'ऐसे दांतों की चाहत'

7/11
'ऐसे दांतों की चाहत'

जापान में, हालांकि, युवतियों में येबा (शाब्दिक रूप से 'डबल टूथ') कैप का चलन एक बार बढ़ा तो इतना वायरल हुआ कि महिलाएं बाकायदा सर्जरी कराने के लिए लंबे इंतजार करने से भी परहेज नहीं कर रही थीं. दरअसल इसके तहत अगर दांत बीच में से टूटे हुए या उबड़ खाबड़ होंगे तो उन्हें बेहद खूबसूरत माना जाएगा. ये अजीबोगरीब स्टाइल स्टेटमेंट लोगों के बीच तेजी से पॉपुलर हुई जो बेहद कॉस्टली भी है.

ऑक्टोपस फ्लेवर आइसक्रीम

8/11
ऑक्टोपस फ्लेवर आइसक्रीम

आपने बिल्कुल सही सुना! ऑक्टोपस वैसे सी फूड में आता है, जो समुद्री भोजन प्रेमियों को बेहद पसंद आता है, लेकिन इसकी बनी आइसक्रीम सुनने में काफी अजीब है. जिन लोगों को खाने में एक्सपेरिमेंट करना पसंद होता है, वो जापान में जाकर ऑक्टोपस फ्लेवर वाली आइसक्रीम को ट्राई कर सकते हैं.

इसे भी जान लीजिए

9/11
इसे भी जान लीजिए

अगर जापान में कोई व्यक्ति ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या करता है तो उसके रिश्तेदारों को यात्रा में बाधा डालने के लिए फाइन देना पड़ता है. जापानी ट्रेन दुनिया के ऐसे ट्रेनों में से एक है जो सबसे ज्यादा सही समय पर चलती है. यहां औसतन ट्रेन सिर्फ 18 सेकेंड के लिए ही लेट होती है.

 

(सांकेतिक तस्वीर साभार: रॉयटर्स)

भौगोलिक स्थिति

10/11
भौगोलिक स्थिति

जापान के 70 फीसदी क्षेत्र में पहाड़ हैं. यहां 200 से ज्यादा ज्वालामुखी भी हैं. जापान में अक्सर भूकंप भी आते रहते हैं. अर्थक्वेक जैसी प्राकतिक आपदा के मामले में भी यहां के लोग अजीबोगरीब स्थिति का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. 

लुक पर खास ध्यान

11/11
लुक पर खास ध्यान

जापान (Japan) से भारत का गहरा रिश्ता रहा है. जापान अपने कल्चर, खान-पान और टेक्नोलॉजी की वजह से मशहूर है. भारत में जापानी तकनीक का बोलबाला रहा है. जापान के Metabo Law के अनुसार 40 साल से ज्यादा उम्र के पुरुषों की कमर 33.5 इंच से ज्यादा और औरतों की 35.4 से ज्‍यादा नहीं होनी चाहिए. यह स्‍केल यहां के सरकारी कर्मचारियों का मोटापा जांचने के लिए रखी गई है. हालांकि तय मापदंड से ज्यादा होने पर कोई फाइन नहीं लिया जाता है बल्कि उन्हें फिट रहने के टिप्स दिए जाते हैं. इसलिए यह कभी नहीं भूलें कि जापान में मोटा होना गैरकानूनी है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़