आपकी यात्रा केरल के एर्नाकुलम में कोच्चि घाट से शुरू होगी, जहां बोर्डिंग के लिए आपको 9 से 10 बजे के बीच रिपोर्ट करना होगा. कोच्चि घाट से मिनी जहाज के जरिये आप मिनिकॉय आइलैंड जाएंगे. मिनिकॉय में आपका स्वागत वेलकम ड्रिंक के साथ होगा. यहां आप लाइट हाउस, सी बाथ, कायाकिंग और ऑन पेमेंट स्कूबा डाइविंग का मजा ले सकते हैं.
मिनिकॉय से आप कावारत्ती जाएंगे. यहां भी आप कई तरह की वाटर एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं. ग्लास बॉटम बोट, सी बाथ, कायाकिंग, स्कूबा डाइविंग जैसी एक्टिविटीज यहां काफी पॉपुलर हैं. दोपहर के लंच के बाद आप यहां का शानदार म्यूजियम भी देख सकते हैं.
कावारत्ती से टूरिस्ट्स काल्पेनी जा सकते हैं. काल्पेनी में आप सी बाथ, कयाकिंग का मजा ले सकते हैं और इसके अलावा यहां की लोकल जगहों पर घूम सकते हैं.यहां के स्थानीय लोकनृत्य आपका मन मोह लेंगे. काल्पेनी से आपको वापस कोच्चि के लिए रवाना होना होगा.
लक्षद्वीप के इस 3 रात और 4 दिन के पैकेज के लिए आपको 64,800 रुपए खर्च करने होंगे.
लक्षद्वीप घूमने के लिए अक्टूबर से अप्रैल के बीच आ सकते हैं. ये यहां घूमने का सबसे अच्छा समय होता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़