Advertisement
trendingPhotos1156880
photoDetails1hindi

Ladakh Tourism: लद्दाख की ये 5 जगह खूबसूरती में देती हैं कई टूरिस्ट प्लेसेज को मात

Beautiful Tourist Places In Ladakh: गर्मियों के मौसम में हर कोई किसी ठंडी जगह पर जाकर कुछ सुकून के पल जीना चाहता है. ऐसे में लद्दाख को एक्सप्लोर करना एक बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकता है. देखें लद्दाख की कुछ टूरिस्ट प्लेसेज जिनकी खबूसूरती आपको वहां जाने के लिए आकर्षित करेगी.

पैंगोंग झील

1/5
पैंगोंग झील

पैंगोंग झील एक बड़ा टूरिस्ट स्पॉट है. इस झील की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी. अगर आप नेचर लवर हैं तो आप यहां कई घंटे बैठकर नेचर को देखना पसंद करेंगे. इसे पैंगोंग त्सो के नाम से भी जाना जाता है.

नुब्रा घाटी

2/5
नुब्रा घाटी

पहाड़ों के बीच बसी नुब्रा घाटी को लद्दाख के बाग के नाम से भी जाना जाता है. ये घाटी गुलाबी और पीले जंगली गुलाबों से सजी रहती है. आपको बता दें कि नुब्रा का मतलब होता है फूलों की घाटी.

लेह पैलेस

3/5
लेह पैलेस

लेह में स्थित 9 मंजिलों वाला यह पैलेस काफी पर्यटकों को आकर्षित करता है. पहाड़ों के साथ सिंधु नदी के नाजारे को देख आप फैमिली या दोस्तों के साथ मजे कर सकते हैं. 

खारदुंग ला पास

4/5
खारदुंग ला पास

खारदुंग ला पास लद्दाख के सबसे ऊंचे स्थानों में से एक है. लेह से खारदुंग ला पास की दूरी लगभग 40 किलोमीटर है. खारदुंग ला पास की ऊंचाई ज्यादा होने की वजह से यहां पर्यटकों को ऑक्सीजन की कमी महसूस हो सकती है.

मैग्नेटिक हिल्स

5/5
मैग्नेटिक हिल्स

लद्दाख में ऐसी पहाड़ी है जिसे मैग्नेटिक हिल्स के नाम से जाना जाता है. भारत में स्थित इस पहाड़ी पर चीजें नीचे की ओर लुढ़कने के बजाय, चीजें ऊपर की ओर जाती हैं. इसलिए इसका नाम मैग्नेटिक हिल्स है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़