अपनी आधुनिकता के बीच इस देश ने पुराने किलों को ऐसे संवार रखा हो, मानो ये अतीत के सबसे पास का दौर हो. इसकी बानगी आप गेम ऑफ थ्रोन्स में देख ही चुके होंगे.
पूर्वी यूरोप (East Europe) में बसा मालटा (Malta)देश बेहद खूबसूरत है. ईसा से 5900 साल पहले की इंसानी बसावट इस देश में मिली है. यूरोपीय कल्चर इस देश की शान है. रोमन कैथोलिक बहुल इस देश पर अरेबियन कल्चर का भी खासा प्रभाव रहा है. हालांकि इस देश को 1960 के दशक में ब्रिटेन से आजादी मिली. इस देश में मालटन के बाद अंग्रेजी आज भी आधिकारिक भाषा है और देश की 60 फीसदी आबादी शानदार इटैलियन बोलती है.
भूमध्य सागर में बसे मालटा की खूबसूरती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ये द्वीपीय देश भूमध्यसागर के बीच में है. और ये यूरोप-अफ्रीका के बीच पुल का काम करता है. मालटा से सबसे नजदीकी देश इटली है. ये इटली के सिसली द्वीप से 60 किमी की दूरी पर है. यहां के लोग त्यौहारों को मनाने के लिए जाने जाते हैं.
मालदा में उगले और जाते हुए सूरज को देखना काफी मशहूर है. यहां यूरोपीय देशों से सैलानी खूब आते हैं. अपनी आधुनिकता के बीच इस देश ने पुराने किलों को ऐसे संवार रखा हो, मानों ये अतीत के सबसे पास का दौर हो. इसकी बानगी आप गेम ऑफ थ्रोन्स में देख ही चुके होंगे.
मालटा के बीच अपनी खूबसूरती के लिए बहुत मशहूर हैं. प्रकृति ने इस देश पर अपना खूब सारा प्यार लुटाया है. समंदर की गोदी में बसे इस देश के बीच कुछ ही दूरी पर गहरे समंदर में बदल जाते हैं, लेकिन समंदर की ये गहराई आपको डराती नहीं है.
इस देश में रेगिस्तान का भी छोटा सा हिस्सा मिलेगा. तो गहरे और घने जंगल भी आपको देखने को मिलेंगे. आप अगर अंडरवाटर स्पोर्ट्स के दीवाने हैं, तो मालटा आपको खूब पसंद आएगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़