Advertisement
trendingPhotos1361988
photoDetails1hindi

Watch: भारतीय रेलवे के सबसे खूबसूरत रूट्स! यहां सफर किया तो बन जाएगा आपका दिन

Beautiful Train Routes In India : भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा और एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. यहां हजारों ट्रेनें रोजाना लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाती हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि रेलवे के कई ऐसे रूट्स हैं, जो अपने डेस्टिनेशन से भी अधिक खूबसूरत हैं. इन रूट्स दुनियाभर के सैलानियों को आकर्षित करते हैं. प्रकृति के गोद में बने रेलवे के इन रूट्स पर एक बार आपको भी सफर करना चाहिए.

जम्मू-कश्मीर के रेलवे रूट्स

1/4

जम्मू-कश्मीर की प्राकृतिक सुंदरता के बारे में तो आपको पता ही होगा. लेकिन जितनी सुंदर कश्मीर की वादियां हैं, उतने ही सुंदर यहां के रेलवे रूट्स हैं. पहाड़ों और बर्फ के बीच घिरे ये रेलवे रूट्स आपके सफर को और यादगार बना देंगे.

राजस्थान के रेलवे रूट्स

2/4

राजस्थान में हर साल लाखों विदेशी सैलानी घूमने आते हैं. राजस्थान के राजमहल और कल्चर की दुनियाभर में अलग पहचान है. लेकिन क्या आपको पता है कि राजस्थान में कई सुंदर रेलवे ट्रैक भी हैं. इन्हीं में एक है मारवाड़ का रेलवे रूट्स. राजस्थान के गोरम घाट के जंगल से गुजरती ट्रेन का नजारा किसी का मन मोह लेगा.

नीलगिरि माउंटेन रेलवे रूट्स

3/4

नीलगिरि माउंटेन रेलवे रूट्स से सफर करना आपको जीवनभर याद रहेगा. यहां पहाड़ों के बीच हरियाली से गुजरती ट्रेन से बाहर का नजारा बेहद शानदार होता है. तमिलनाडु में कुन्नूर-मेट्टुपालयम खंड से गुजरती नीलगिरि माउंटेन रेलवे ट्रेन की एक झलक देखिए.

दूधसागर रेलवे रूट्स

4/4

गोवा से कर्नाटक तक का रेलवे ट्रैक बेहद खूबसूरत है. इस रूट पर गोवा के खूबसूरत गांव का नजारा देखने को मिलेगा. साथ ही ट्रेन मशहूर दूधसागर झरने के बीच से होकर गुजरती है. साथ ही आपको हरे-भरे जंगल और पहाड़ी इलाका भी देखने को मिल जाएगा.

ट्रेन्डिंग फोटोज़