Advertisement
trendingPhotos2369596
photoDetails1hindi

रामेश्वरम जाकर इन 5 जगहों पर घूमना ना भूलें, एक भी प्लेस मिस हुआ तो ट्रिप रह जाएगी अधूरी

दक्षिण भारत के रामेश्वरम में जाने का प्लान बना रहे तो इन जगहों पर जाना बिल्कुल न घूमें. इन 5 जगहों पर ही आप रामेश्वरम की असली संस्कृति से लेकर सबकुछ आपको समझ में आएगा.

 

Dhanushkodi

1/5
Dhanushkodi

दक्षिण भारत का ये लास्ट प्वाइंट है. इन जगह को दनुशकोडी भी कहा जाता है.

 

Kothandarama Swamy Temple

2/5
 Kothandarama Swamy Temple

ये मंदिर श्री राम जी का है. ये जगह रामेश्वरम से 13 किमी की दूरी में स्थित है. कहते हैं कि यही पर श्रीराम जी ने विभीषण जी को लंका का राजा घोषित किया था.

 

House of Kalam

3/5
House of Kalam

ऐपीजे अब्दुल कलाम का यह पुराना घर है. यहां पर कलाम साहब का छोटा सा म्यूजियम भी है. जिसे आप लोग अच्छे से एक्सप्लोर कर सकते हैं.

 

Shri Rama Teertham

4/5
Shri Rama Teertham

ये राम मंदिर है. यहां पर सीता माता, श्री राम और लक्षमण जी की चांदी की मूर्तियां स्थापित हैं. इस मंदिर के पास एक सुंदर सी झील भी है.

Villundi

5/5
Villundi

यहां पर समंदर के बीच में एक कुआं है, जिसका पानी एकदम मीठा और स्वच्छ है. समुद्र के इस कुएं की इस महिमा को श्री राम जी की कृपा के रूप में देखते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़