Advertisement
trendingPhotos996358
photoDetails1hindi

Honeymoon Destinations: अक्टूबर में हनीमून पर जाने का है प्लान? इन 5 जगहों पर जाकर बढ़ जाएगा रोमांस का मजा

Honeymoon Destinations: हनीमून पर जाने वाले कपल्स अपनी रोमांटिक ट्रिप को सबसे शानदार और खबसूरत बनाना चाहते हैं. यहां हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जो आपकी रोमांटिक ट्रिप को यादगार बना देंगे.  सबसे खास बात ये है कि ये परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशंंस आपके बजट में होंगे.

श्रीनगर (Srinagar)

1/5
श्रीनगर (Srinagar)

श्रीनगर को अगर स्वर्ग कहा जाता है तो इसकी एक खास वजह भी है. यहां की झीलें, हरी-भरी घाटियां, लैंडस्केप और बर्फ से ढके पहाड़ श्रीनगर को भारत का सबसे परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन बनाते हैं.  शिकारा यहां कपल्स की ट्रिप में एक्स्ट्रा रोमांस को एड करता है. 

मसूरी (Mussoorie)

2/5
मसूरी (Mussoorie)

अक्टूबर के महीने में मसूरी आना आपके लिए सबसे खास और यादगार अनुभव होगा. अगर आप अगले महीने हनीमून पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो मसूरी जा सकते हैं. यहां Gun Hill से आप अपने पार्टनर के साथ कई खूबसरत नजारों का लुत्फ उठा सकेंगे. इसके अलावा आप Kempty Falls जा सकते हैं और कई तरह के लोकल फूड का मजा भी ले सकते हैं. 

माउंट आबू (Mount Abu)

3/5
माउंट आबू  (Mount Abu)

राजस्थान का माउंट आबू अपनी ग्रीनरी और साफ सुथरे एनवॉयरमेंट के लिए जाना जाता है.  यहां जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर है.  इस वक्त कपल्स भी यहां घूमने के लिए आ सकते हैं. 

जोधपुर (Jodhpur)

4/5
जोधपुर (Jodhpur)

जोधपुर में हर वो बात है, जो आपके हनीमून को यादगार बना सकती है. यहां के लग्जरी होटल हों, किले हों, ऐतिहासिक स्मारक हों या महल, ये इस शहर को कपल्स के लिए पसंदीदा हनीमून डेस्टीनेशन बनाते हैं. 

गोवा (Goa)

5/5
गोवा (Goa)

गोवा सिर्फ ट्रैवलर्स को आकर्षित नहीं करता, ये हनीमून पर जाने वाले कपल्स की भी पसंदीदा जगह है.  यहां की वाइब्रेंट बीच लाइफ और फूड आपके हनीमून ट्रिप को यादगार बना सकते हैं.  गोवा में आप स्कूबा डाइविंग, जेट स्कीइंग जैसे कई वाटर स्पोर्ट्स का मजा ले सकते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़