Advertisement
trendingPhotos979535
photoDetails1hindi

जानिए वो जगहें जहां कभी नहीं डूबता सूरज! हैरान करने वाला होता है नजारा

वैसे तो दिन 24 घंटे का होता है और ज्यादातर लोगों को 12 घंटे सूरज की रोशनी और बाकी के समय में शाम और रात देखने की आदत है, लेकिन दुनिया की कुछ ऐसी जगहें हैं, जहां सूरज करीब 70 दिनों से ज्यादा समय तक नहीं डूबता. ये जगह पर्यटकों को तो लुभाती ही है, स्थानीय लोगो के लिए भी ये किसी अचंभे ये कम नहीं है. उन्हें इतने दिनों तक सूरज की रोशनी देखने को नहीं मिलती.

स्वीडन

1/5
स्वीडन

मई की शुरुआत से अगस्त के अंत तक स्वीडन में आधी रात के समय सूर्यास्त होता है और फिर सुबह 4 बजे यहां सूर्योदय हो जाता है. यहां करीब 6 महीने तक constant sunshine का पीरियड आप देख सकते हैं. स्वीडन में आप गोल्फिंग, फिशिंग, ट्रेकिंग जैसी कई रोमांचक एक्टीविटीज में हिस्सा ले सकते हैं. 

Nunavut, कनाडा

2/5
Nunavut, कनाडा

Nunavut एक ऐसा शहर है, जहां लोगों की आबादी बस तीन हजार के करीब है. ये भी कनाडा के Northwest Territories में Arctic Circle में है. यहां दो महीने तक 24 घंटे और सातों दिन सूरज की रोशनी आप देख सकते हैं. वहीं जाड़ों में यहां 30 दिनों तक अंधेरा रहता है.

 

Barrow, अलास्का

3/5
Barrow, अलास्का

मई के अंत से जुलाई के अंत तक यहां असल में देखा जाए तो सूरज डूबता नहीं है. वहीं नवंबर की शुरुआत से 30 दिनों तक सूरज यहां नहीं उगता. इसे पोलर नाइट कहते हैं. जाड़ों में ये जगह अंधकार में डूबी होती है. यहां आपको बर्फ से लदे पहाड़ और ग्लेशियर नजर आएंगे. आप यहां गर्मियों या सर्दियों में आ सकते हैं. 

नॉर्वे, Norway

4/5
नॉर्वे, Norway

आर्कटिक सर्किल में बसे नॉर्वे को Land of the Midnight Sun कहा जाता है. यहां मई से जुलाई के अंत तक सूरज कभी नहीं डूबता. ये करीब 76 दिनों का समय होता है. नॉर्वे के Svalbard में सूरज 10 अप्रैल से 23 अगस्त तक चमकता रहता है.

फिनलैंड, Finland

5/5
फिनलैंड, Finland

फिनलैंड को हजारों झीलों की धरती कहा जाता है. यहां के ज्यादातर हिस्सों में गर्मियों के दौरान पूरे 73 दिन आप सूरज को देख सकते हैं. वहीं जाड़ों में यहां सूरज की रोशनी आपको नहीं दिखेगी. इसलिए लोग यहां गर्मियों में कम सोते हैं और सर्दियों में ज्यादा. यहां आप नॉर्दर्न लाइट्स को देख सकते हैं और स्कीइंग का मजा भी ले सकते हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़