Colorful Places In India: बेहद रंगबिरंगी हैं भारत की ये Tourist Destinations, एक बार जरूर जाएं घूमने

अपनी खूबसूरती और रीति-रिवाजों की वजह से भारत पूरी दुनिया में मशहूर है. भारत के अलग-अलग रंग देखने के लिए लाखों पर्यटक यहां (Tourist Destinations) आते हैं. आज हम आपको ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां जाकर आपको भारत के अलग-अलग रंग (Colorful Places In India) देखने को मिलेंगे.

1/9

उत्तराखंड में है Valley of Flowers

उत्तराखंड (Uttarakhand) अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. अगर आप धरती पर फूलों का एक रंगीन स्वर्ग देखना चाहते हैं तो जून से सितंबर के बीच फूलों की घाटी (Valley of Flowers) की ट्रिप प्लान करें. यहां खिलने वाले फूलों में ब्रह्मकमल, ब्लू पॉपी और कोबरा लिली शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- Long Weekend Trips: जनवरी 2021 में Republic Day वाले वीकेंड पर घूमें भारत की ये जगहें

2/9

वृंदावन में होली के अनेकों रंग

भारत में होली का त्योहार (Holi Festival) खूब धूमधाम से मनाया जाता है. होली पर हर कोई प्यार के अलग-अलग रंगों में रंगा नजर आता है. होली के त्योहार का असली आनंद लेना है तो उत्तर प्रदेश में स्थित वृंदावन (Vrindavan) जरूर जाएं. यहां पर होली का त्योहार बेहद भव्य तरीके से मनाते हैं. यह हिंदू रीति-रिवाजों और परंपराओं को समझने की एक शानदार जगह है.

3/9

वाराणसी में गंगा आरती दिल करती है प्रसन्न

वाराणसी (Varanasi) गंगा नदी के तट पर बसा हुआ है. वाराणसी अपनी हिंदू परंपराओं और पूजा-पाठ के लिए जाना जाता है. यहां वर्षभर तीर्थयात्रियों का जमावड़ा लगा रहता है. वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती (Ganga Aarti) हर किसी का मन मोह लेती है.

4/9

जयपुर को कहते हैं पिंक सिटी

साल 1876 में जयपुर (Jaipur) के महाराजा ने प्रिंस ऑफ वेल्स (Prince of Wales) और क्वीन विक्टोरिया (Queen Victoria) के स्वागत में पूरे शहर को गुलाबी रंग (Pink Colour) में रंग दिया था. तभी से इस जयपुर को गुलाबी शहर (Pink City) के नाम से जाना जाता है. जयपुर भारत के सबसे रंगीन शहरों में से एक है. यहां पर हवा महल से सिटी पैलेस तक, सब कुछ बेहद भव्य और खूबसूरत है. अगर आप सर्दियों में जयपुर घूमने जाते हैं तो यहां के रंग आपके दिल को छू जाएंगे और आपकी ट्रिप यादगार बन जाएगी.

5/9

नीले रंग में रंगा है जोधपुर

राजस्थान (Rajasthan) के मेहरानगढ़ किले से जोधपुर शहर (Jodhpur City) देखने पर पूरा नीले रंग में रंगा नजर आता है. गर्मियों में घर ठंडे रहे इसलिए यहां के लोग घरों में नीला रंग करवाते हैं. इसलिए जोधपुर का नीला शहर (Blue City) भी कहते हैं. जोधपुर अपने नीले घरों, महलों और किलों के अलावा रंगीन बाजारों के लिए भी जाना जाता है. यहां के बाजारों में आपको शानदार कपड़े, गहने, कंबल और जूते मिल जाएंगे.

6/9

मधुबनी में बनी है पारंपरिक चित्रकारी

बिहार के दरभंगा (Darbhanga) जिले में मधुबनी (Madhubani) गांव स्थित है. यहां के घर, पेड़ और दूसरी जगहों पर आकर्षक और रंगीन पारंपरिक चित्रकारी देखने को मिलती हैं. जिससे इस जगह की सुंदरता और ज्यादा बढ़ जाती है.

7/9

दुर्गा पूजा पर जरूर जाएं कोलकाता घूमने

भारत के विविध रंगो का लुत्फ उठाने के लिए पश्चिम बंगाल (West Bengal) का कोलकाता (Kolkata) शहर सबसे खूबसूरत जगह है. अगर आप रंग-बिरंगे दृश्य देखना चाहते हैं तो दुर्गा पूजा (Durga Puja) पर कोलकाता ट्रिप (Kolkata Trip) जरूर प्लान करें.

8/9

मदुरई का मीनाक्षी मंदर समेटे है कई रंग

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मदुरई (Madurai) में मीनाक्षी मंदिर अपने आप में कई रंगों को समेटे हुए है. यहां पर औरतें वाइब्रेंट साड़ी (Vibrant Sarees) पहनती हैं, जो इस पवित्र जगह में और रंग भर देती हैं. यह भारत की खूबसूरत जगहों (Tourist Destinations) में से एक है इसलिए यहां पर एक बार घूमने जरूर जाएं.

9/9

पुडुचेरी है दक्षिण भारत की सबसे खूबसूरत जगह

पुडुचेरी (Pondicherry) की फ्रेंच कॉलोनी (French Colony) में रंग-बिरंगे घर और सड़कें इसको अन्य शहरों से अलग बनाते हैं. यहां हर साल हजारों पर्यटक (Tourist) घूमने आते हैं. पुडुचेरी की खूबसूरती और मनमोहक दृश्य इसको दक्षिण की सबसे खूबसूरत जगह (South India Tourism) बनाते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link