ट्रिप के दौरान चाहिए घर जैसी फीलिंग, होटल नहीं रहें इन जगहों पर
Advertisement
trendingNow11021973

ट्रिप के दौरान चाहिए घर जैसी फीलिंग, होटल नहीं रहें इन जगहों पर

Travel की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको होटल बुकिंग के पहले चेक करने चाहिए Homestays के ऑप्शंस, जानें क्यों होटल नहीं होमस्टे में रूकना चाहिए.

 Homestays  आपके ट्रिप को बना सकते हैं यादगार (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : यदि आप Travel की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको होटल और रिसॉर्ट के बजाय Homestays का विकल्प चुनना चाहिए. आजकल होमस्टे का खूब चलन हैं. होमस्टे यानि जिस जगह आप घूमने जा रहे हैं वहां के स्थानीय घरों में कम कीमत पर रहना और सभी सुविधाओं का लाभ उठाना. चलिए जानते हैं होमस्टे क्यों हो रहे हैं पॉपुलर.

  1. नई जगह पर नहीं होता अकेलापन
  2. घर जैसा मिलता है खाना
  3. नए कल्चर से होते हैं रूबरू

जगह को समझने में मिलती है मदद

आप जिस जगह घूमने जा रहे हैं उसे स्थानीय लोगों से बेहतर कोई नहीं जानता. ऐसे में यदि आप होटल के बजाय होमस्टे में रहते हैं तो आप उस जगह से ज्यादा बेहतर तरीके से परिचित हो सकते हैं.
 
आप उनके परिवार के साथ बैठकर घंटों बात कर सकते हैं. वे चीजों और लोकल जगहों के बारे में आपको अधिक जानकारी दे सकते हैं. 

ईको-टूरिज्म को बढ़ाता है

अगर आप बहुत ज्यादा घूमते हैं तो होटल एक समय के बाद आपको आम और उबाऊ लगने लगेंगे. आपको उनमें कुछ नया देखने को नहीं मिलेगा. होमस्टे से ना सिर्फ स्थानीय लोगों को कमाने का मौका मिलता है बल्कि आपको नया कल्चर और संस्कृ्ति को बेहतर जानने का भी मौका मिलता है. ये ईको-टूरिज्म की दिशा में एक सार्थक प्रयास है. 

होम-स्टे व्यक्तिगत सेवाएं प्रदान करता है

होटल में आपको बेहद प्रोफेशनल लोग मिलेंगे लेकिन होमस्टे में जाकर आपको घर वाली फीलिंग आएगी. बाहर जाकर अगर आपकी तबीयत ठीक नहीं चल रही है तो होमस्टे की मालकिन आपकी इसमें बेहतर मदद कर सकती है. आपकी पसंद का खाना बना सकती है. आपके साथ यहां ग्राहकों जैसा नहीं बल्कि मेहमानों के जैसे व्यवहार किया जाता है.

ये भी पढ़ें :- किसी रात आकाश में देखें और एक नहीं दो चांद दिखें तो? वैज्ञानिकों ने दिया जवाब

होमस्टे होते हैं सस्ते

जहां होटल और रिसॉर्ट बहुत महंगे होते हैं वहीं आपको होमस्टे बहुत ही सस्ती कीमतों पर बेहतरीन सुविधाओं के साथ मिलते हैं. बेशक, ये होटल जितने चमचमाते नहीं होते लेकिन आपको प्रकृति से सीधेतौर पर जोड़ते हैं. 

नई जगह पर अकेला महसूस नहीं करते

यदि आप सोलो ट्रिप कर रहे हैं तो आपको होमस्टेस में अकेलापन महसूस नहीं होगा. यहां आपको कोई सफाई या खाना पकाने की आवश्यकता नहीं है और आपको अपनी प्राइवेसी भी मिलती है. यह एक होटल और एक घर दोनों का आराम देता है.

ये भी पढ़ें :- हैरतअंगेज! इस वजह से एक से अधिक महिलाओं के साथ संबंध बनाते हैं पुरुष

Trending news