Sikkim में चारों तरफ हैं खूबसूरत नजारे, घूमने में इन जगहों को न करें मिस
topStories1hindi1547471

Sikkim में चारों तरफ हैं खूबसूरत नजारे, घूमने में इन जगहों को न करें मिस

Travel News: नॉर्थ-ईस्ट विजिट के दौरान अगर आप सिक्किम जाएं तो इन जगहों को मिस करना मत भूलिएगा. ये वो खूबसूरत लोकेशन हैं जो आपकी ट्रिप में चार चांद लगाने के साथ उसे यादगार भी बना देंगी.

Sikkim में चारों तरफ हैं खूबसूरत नजारे, घूमने में इन जगहों को न करें मिस

Sikkim Trip: यदि आप सिक्किम जाने का प्लान कर रहे हैं तो याद रखें कि वहां कई ऐसी जगह हैं, जहां जाने के बाद आपका दोबारा वापस आने का मन नहीं करेगा. यहां की खूबसूरती आपकी ट्रिप में चार चांद लगा देगी. अपनी ट्रिप का प्लान करने से पहले आप इन खूबसूरत जगहों के बारे में जरूर जान लें. इन दिलचस्प जगहों का दीदार करने के बाद आपकी ट्रिप और भी शानदार बनेगी. भले ही सिक्किम छोटा राज्य है, मगर यहां की खूबसूरत वादियां, प्राकतिक सुंदरता आपको मंत्रमुग्ध कर देगी. आइए हम आपको ऐसी कुछ खास जगहों से रूबरू कराते हैं.


लाइव टीवी

Trending news