Budget 2023: व‍ित्‍त मंत्री की मौजूदगी में आज मनेगी हलवा सेरेमनी, जान‍िए क्‍यों होता है आयोजन?
Advertisement
trendingNow11544671

Budget 2023: व‍ित्‍त मंत्री की मौजूदगी में आज मनेगी हलवा सेरेमनी, जान‍िए क्‍यों होता है आयोजन?

Union Budget 2023: वित्त मंत्रालय ने ट्विटर पर लिखा है, 'हलवा सेरेमनी 2023-24 के केंद्रीय बजट के लिये तैयारी प्रक्रिया का अंतिम चरण है. नार्थ ब्लॉक में बजट छपाई के लिये प्रेस में आयोजित समारोह में वित्त और कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण मौजूद होंगी.'

Budget 2023: व‍ित्‍त मंत्री की मौजूदगी में आज मनेगी हलवा सेरेमनी, जान‍िए क्‍यों होता है आयोजन?

Halwa Ceremony: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2023 को देश का आम बजट पेश करेंगी. व‍ित्‍त मंत्री की मौजूदगी में पारंपरिक हलवा सेरेमनी गुरुवार को होगी. परंपरागत रूप से बजट दस्तावेज को अंतिम रूप देने से पहले यह समारोह आयोजित किया जाता है. वित्त मंत्रालय ने ट्विटर पर लिखा है, 'हलवा सेरेमनी 2023-24 के केंद्रीय बजट के लिये तैयारी प्रक्रिया का अंतिम चरण है. नार्थ ब्लॉक में बजट छपाई के लिये प्रेस में आयोजित समारोह में वित्त और कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण मौजूद होंगी.'

2021-22 में पहली बार पेश हुआ डिजिटली बजट
इस बार हलवा सेरेमनी गणतंत्र दिवस के दिन आयोज‍ित की जा रही है. फाइनेंस म‍िन‍िस्‍ट्री के ट्वीट में कहा गया कि पिछले दो साल की तरह 2023-24 का बजट भी डिजिटल रूप में दिया जाएगा. इससे पहले, इस समारोह से बजट की छपाई का काम शुरू हो जाता था. हालांकि, कोविड-19 महामारी के कारण 2021-22 में बजट डिजिटल रूप में था. आजादी के बाद यह पहला मौका था जब बजट को कागजी दस्तावेज का रूप नहीं दिया गया और इसकी छपाई नहीं हुई.

मोबाइल ऐप पर उपलब्‍ध होगा बजट
वित्त मंत्री 1 फरवरी को 2023-24 का बजट पेश करेंगी. वित्त मंत्री के बजट भाषण पूरा होने के बाद बजट दस्तावेज 'यूनियन बजट मोबाइल ऐप' पर उपलब्ध होगा. यह एप एंड्रायड और एप्पल ओएस मंच पर उपलब्ध है. मंत्रालय ने ट्विटर पर लिखा है, 'केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ समारोह में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री, मंत्रालय के सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद होंगे.'

हलवा सेरेमनी के दौरान परंपरा अनुसार वित्त मंत्रालय में हलवा बनाया जाता है. यह हलवा व‍ित्‍त मंत्रालय के सभी कर्मचार‍ियों को बांटा जाता है. मुंह मीठा करने के बाद सभी कर्मचारी बजट के काम में जुट जाते हैं. साल 2022 में कोव‍िड के कारण इस रस्‍म को नहीं न‍िभाया गया था. मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया था क‍ि हलवे की बजाय कोर स्‍टॉफ को उनके कार्यस्थलों पर 'लॉक-इन' से गुजरने के कारण मिठाई दी गई.

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news