21वीं सदी का ऐसा समुदाय जिसे नहीं हैं मंज़ूर प्रेम विवाह!
हमारे देश में ऐसे भी समुदाय है जिन्हें इस 21वीं सदी में भी प्रेम विवाह पसंद नहीं हैं. यानि इन समुदायों की लड़कियां अपने पसंद के प्रेमी के साथ विवाह नहीं कर सकती और ये समुदाय हैं बालियान खाप की. बालियान खाप के प्रमुख को प्रेम विवाह मंजूर नहीं हैं.