आज के दौर में जब ज्यादातर नामी खिलाड़ी चोटों से परेशान हैं वहीं रोजर फेडरर ने अपनी फिटनेस से सभी को हैरान कर रखा है. एक तरफ सेमीफाइनल में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हो जाने के बावजूद टूर्नामेंट में मजबूती से डटे हुए हैं, वहीं दूसरे खिलाड़ी चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर होते जा रहे हैं. इनमें नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल भी शामिल हैं.