मध्यप्रदेश में 1 जून से 10 जून तक होने जा रहे किसान आंदोलन को लेकर प्रशासन की नींद उड़ी हुई है. 1 जून से शुरू होने वाले किसान आंदोलन को लेकर केंद्रीय गृहमंत्रालय ने भी मध्यप्रदेश पुलिस को हाई अलर्ट जारी किया गया है. इंदौर संभाग के एडीजी ने भी किसान आंदोलन में हिंसा की आशंका जताई है. बता दें कि मध्यप्रदेश में किसानों का एक धड़ा सरकार से काफी नाराज चल रहा है जिसके चलते सरकार की भी चिंताएं बढ़ गई हैं. बता दें कि पिछले साल भी मध्यप्रदेश में किसान आंदोलन हुआ था जिसमें आंदोलन ने हिंसक रूप ले लिया था. इसीलिए अब पुलिस सुरक्षा बल और सरकार की कोशिश है कि 1 जून से होने वाला यह आंदोलन शांतिपूर्वक निपट जाए.