राम रहीम और आसाराम कुकर्म के घिनौने आरोपों में जेल में बंद है. रामपाल देशद्रोह के आरोप में सलाखों के पीछे है, तो वहीं इन सबसे भी बड़ा पापी वीरेंद्र देव दीक्षित फरार है. इन बाबाओं की पाखंड की दुकानें अब तक सजी हुई हैं. इनके डेरे, आश्रम, कुकर्म के अड्डे अब तक गुलजार हैं. ऐसे में ये जानना बेहद हैरतअंगेज है कि कौन-कौन संभाल रहा है पाखंडलोक का कारोबार...किसके हाथों में है इन चारों के अधर्म के धंधे की कमान? देखिए ये रिपोर्ट...