तो जरूर ट्रेन का खाना और चाय पीते होंगे...ये खबर आपको हिलाकर रख देगी....ट्रेन में चाय और कॉफी बनाने के लिए इस्तेमाल पानी का हकीकत आपको दिखाने जा रहे हैं... गौर से देखिए...ये है ट्रेन की सच्चाई...पेंट्री में मौजूद कर्मचारी को ना तो आपकी सेहत से सरोकार है और ना ही आपकी कोई चिंता...बस मतलब है तो जल्दी से जल्दी ज्यादा बेचने से ....ताकि वेंटर की कमाई बढ़े और उसकी जेब....देखिए शौचालय से सीधे पानी भरकर चाय और काफी बनाई जा रही है...ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है...वीडियो पिछले साल दिसंबर का है...चेन्नई से हैदराबाद जा रही चारमीनार एक्सप्रेस में शौचालय वाली चाय बनी