Rajasthan Chunav 2023 Live: पीएम मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा- कांग्रेस ने किए युवाओं के सपने चूर
Advertisement
trendingNow11972131

Rajasthan Chunav 2023 Live: पीएम मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा- कांग्रेस ने किए युवाओं के सपने चूर

Rajasthan Election Live Updates: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए तमाम पार्टियों और निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा प्रचार अभियान चरम पर है. राज्य में 25 नवंबर को मतदान होना है. ऐसे में हर कोई जनता से अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहा है.

Rajasthan Chunav 2023 Live: पीएम मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा- कांग्रेस ने किए युवाओं के सपने चूर
LIVE Blog

Rajasthan Assembly Election Live Updates: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा. वहीं, नतीजे तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. हालांकि, 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर ही 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. क्योंकि, श्रीगंगानगर जिले की श्रीकरणपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के मौजूदा विधायक और प्रत्याशी के निधन के बाद चुनाव स्थगित हो गया है. इस सीट पर बाद में चुनाव होगा. हालांकि, अभी तक चुनाव आयोग ने इसके तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

 

22 November 2023
12:28 PM

योगी नोखा तो प्रियंका चूरू में करेंगी सभा

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आज नोखा के दौरे पर रहेंगे. वह हेलीकॉप्टर से थोड़ी ही देर में नोखा पहुंचेंगे. उनके हेलीकॉप्टर को उतरने के लिए डूडी स्टेडियम में हेलीपेड बनाया गया है. वह यहां बाबा छोटूनाथ स्कूल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वहीं, AICC की महासचिव प्रियंका गांधी का चूरू के दौरे पर हैं. आज चूरू में प्रियंका गांधी की विशाल जनसभा है. वह थोड़ी देर में यहां पहुंचेंगी और कांग्रेस प्रत्याशी रफ़ीक मंडेलिया के समर्थन में जनसभा करेंगे. इस दौरान मंच पर जिले के कई कांग्रेस नेता, देव स्थान बोर्ड अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया, महिला अयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज , सभापति पायल सैनी मौजूद रहेंगे.

12:07 PM

सरदारपुर में सीएम योगी

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज जोधपुर दौरा है. ऐसे में वह सरदारपुर विधानसभा के बीजेएस मटकी चौराहा में आयोजित विजय संकल्प सभा में पहुंच गए हैं. उनके साथ केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, सरदारपुरा प्रत्याक्षी, शहर विधानसभा प्रत्याक्षी अतुल भन्साली व सूरसागर प्रत्याक्षी देवेंद्र जोशी भी मौजूद हैं. सीएम योगी सरदारपुरा से भाजपा प्रत्याशी महेंद्र राठौड़ के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे.

11:47 AM

पीएम मोदी की सागवाड़ा में हुंकार

पीएम मोदी ने सागवाड़ा में आयोजित जनसभा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस पवित्र धरती की ताकत से मेरे मन में विचार आया है कि इस बार ही नहीं, कभी भी अशोक गहलोत की सरकार नहीं बनेगी. कांग्रेस के कुशासन से युवाओं के सपने चकना चूर हुए हैं. कांग्रेस सरकार ने हर सरकारी भर्ती में घोटाला किया है. इस धरती ने महाराणा प्रताप की कीर्ति को बढ़ाने का काम किया है. ऐसा लग रहा है कि बीजेपी राज्य में आ रही है.

11:39 AM

राजस्थान में बहन-बेटियों के सम्मान के साथ हुआ खिलवाड़

मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बहन-बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ है. तुष्टिकरण राजस्थान सरकार का मूल मंत्र बन गया है. बेशर्म सरकार 4 साल रिजॉर्ट में रह गई और अंतिम 6 महीने में निकल कर आई और मुफ्त की रेवड़ियां बांटने लगे. मुझे पूरा विश्वास है कि राजस्थान में बीजेपी भारी बहुमत के साथ फिर से लौट कर आ रही है. हर जगह डबल इंजन की सरकार की दरकार है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी ने क्रिकेट को लेकर जिस तरीके टिप्पणी की, यह कृत्य देश विरोध की श्रेणी में आता है. मोदी आज जन-जन के मन में है. राहुल गांधी का ऐसी टिप्पणी करना शोभनीय नहीं है. दोनों भाई-बहन झूठ की मशीन हैं. राजस्थान में झूठ का पुलिंदा परोसने की कोशिश कर रहे हैं. भ्रष्टाचार में राजस्थान नंबर वन है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राजस्थान को दंगों की आग में झोंक दिया गया है. 

11:06 AM

नेशनल हेराल्ड केस में सीएम गहलोत ने कहा- इससे नहीं भटकेगा लोगों का ध्यान

सीएम अशोक गहलोत ने एक बयान में कहा है कि कोरोना मैनेजमेंट राजस्थान में शानदार रहा है. केरल की सरकार भी इसी दम पर रिपीट हुई. जब केरल में रिपीट हो सकती है तो राजस्थान में क्यों नहीं? हमारे यहां के लोग केरल के लोगों से कम समझदार नहीं हैं. उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी के भाषण पर ऐतराज जताते हुए कहा कि लोकसभा के तो चुनाव हैं नहीं. जैसे कांग्रेस को फांसी दे रहे हों. यह भड़काने वाली भाषा है. वे लोग स्कीमों पर तो बात करते नहीं हैं. हमारी 200 से ज्यादा योजनाएं हैं. उन पर बात करो. भड़काने वाली भाषा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. नेशनल हेराल्ड केस में ED की कार्रवाई पर गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार को इस बात की गलतफहमी है कि लोगों का ध्यान भटका लेंगे, लेकिन इससे लोगों को फर्क नहीं पड़ेगा. जनता अपना मन बना चुकी है.

सीएम गहलोत ने कहा कि सरकारें गिराना और धमकाना इनकी फितरत बन चुकी है. मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की सरकार गिराई. इनकम टैक्स का दुरूपयोग करके गिराई. ये मेहुल चौकसी, नीरव मोदी जैसे लोगों पर कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं, फिर ईडी, इनकम टैक्स की मदद से पॉलिटिकल लोगों को परेशान कर रहे हैं. हमारी सरकार ने अच्छा काम किया है. लोगों से मैनें काम पर वोट करने को कहा है. चुनाव के बाद अपनी भूमिका पर गहलोत ने कहा कि मेरी भूमिका वही, जो हाईकमान कहेगा. मेरी भूमिका मैं कभी तय नहीं करता. हाईकमान जो कहेगा, वहीं करूंगा.

10:22 AM

सीएम गहलोत ने कहा- फ्लॉप रहा पीएम का रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बयान दिया है. सीएम गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री का रोड शो फ्लॉप रहा. रोड शो में बाहर के लोगों को बुलाया गया. बीजेपी के लोग घबराए हुए थे. हम सामाजिक सुरक्षा की बात करते हैं. वहीं, बीजेपी लोगों को बरगला रही है. 

10:08 AM

6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित ये कांग्रेस नेता

राजस्थान के बांसवाड़ा में कांग्रेस पार्टी के नेता कांता भील को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. उनके खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा है. इसके साथ ही पार्टी प्रत्याशी के विरुद्ध गतिविधियों में शामिल होने का भी आरोप है. इसको लेकर कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंग रंधावा ने निष्कासन का आदेश जारी किया है.

09:49 AM

चूरू में लगेगा नेताओं का रैला

राजस्थान के चूरू जिले में आज बड़े नेताओं का दौरा रहेगा. रतनगढ़ में योगी आदित्यनाथ भाजपा प्रत्याशी अभिनेश महर्षि के समर्थन में जनसभा करेंगे. वसुंधरा राजे सिंधिया सादुलपुर में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में आएंगी. वहीं, चूरू में प्रियंका गांधी कांग्रेस प्रत्याशी रफीक मंडेलिया के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगी. चूरू में केंद्रीय कानूनमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, सासंद धनश्याम तिवाड़ी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ भी सम्मेलन में भाग लेंगे. यहां भाजपा प्रत्याशी हरलाल सहारण के पक्ष में सर्वसमाज सम्मेलन का आयोजन होगा. सरदारशहर में भाजपा प्रत्याशी राजकुमार रिणवा के पक्ष में राजेन्द्र राठौड़ जनसभा करेंगे.

09:29 AM

जालोर दौरे पर रहेंगे गृह मंत्री

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज जालोर आएंगे. वह यहां सायला कस्बे में शीतला माता मेला मैदान में आयोजित होने वाले जनसभा में शामिल होंगे. उनका सायला में दोपहर 12.30 बजे आने का कार्यक्रम है. अमित शाह यहां भाजपा प्रत्याशी जोगेश्वर गर्ग के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर, राज्य सभा सांसद राजेन्द्र गहलोत भी मौजूद रहेंगे. गृहमंत्री के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है. हेलीपेड व सभास्थल पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. 

09:17 AM

सादुलपुर में हरियाणा के पूर्व सीएम

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज सादुलपुर के दौरे पर रहेंगे. वह यहां कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा पूनिया के समर्थन में विशाल सभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, ओलंपिक मेडलिस्ट विजेन्द्र बेनीवाल, राज्य सभा सांसद इमरान प्रतापगढी भी सभा को सम्बोधित करेंगे. अंतरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम में सभा का आयोजन किया जाएगा.

09:05 AM

मतदान से पहले राहुल का दौरा

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है. ऐसे में सभी पार्टियां और प्रत्याशी जी-जान से प्रचार में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज राजस्थान के दौरे पर रहेंगे. वह दोपहर 12 बजे धौलपुर के राजखेड़ा, दोपहर 1.30 बजे भरतपुर के नदबई और दोपहर 3.00 बजे गंगापुर सिटी में सभा को संबोधित करेंगे.

08:45 AM

इन जगहों पर सीएम गहलोत की सभा

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान के तहत सीएम अशोक गहलोत आज सुबह 11 बजे पाली के सोजत, दोपहर 12.30 बजे पीपाड शहर, दोपहर 2.00 बजे बालेरसर, दोपहर 3.30 बजे चोखा (लूणी ), शाम 5 बजे जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड और शाम 7 बजे जोधपुर के हाउसिंग बोर्ड में सभा को संबोधित करेंगे.

08:30 AM

जनसभा करेंगी प्रियंका गांधी

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है. पार्टी के स्टार प्रचारक और कई वरिष्ठ नेता इन दिनों लगातार राजस्थान के दौरे पर हैं. इसी कड़ी में आज कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी की चुनावी सभाएं हैं. उनकी चूरू में 12 बजे और जयपुर के शाहपुरा में 2 बजे चुनावी सभा होगी. चूरू में प्रियंका गांधी कांग्रेस प्रत्याशी रफीक मंडेलिया के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगी.

08:05 AM

प्रचार खत्म होने से पहले बीजेपी झोंकेगी ताकत

राजस्थान विधानसभा चुनाव में प्रचार खत्म होने से एक दिन पहले बीजेपी नेताओं ने पूरी ताकत झोंकने की कोशिश कर ली है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और स्टार प्रचारक आज 50 से अधिक विधानसभा सीटों पर जनसभाएं, रोड शो करेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दांतारामगढ़, दौसा में जनसभा करेंगे. वहीं, गृहमंत्री अमित शाह जैतारण, जालौर, रानीवाड़ा (जालौर), रक्षामंत्री राजनाथ सिंह खैरवाड़ा, झाडौल, पचपदरा, सिरोही में सभाएं करेंगे. 

प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी उदयपुरवाटी श्रीमाधोपुर, सुमेरपुर, चित्तौडगढ़, योगी आदित्यनाथ जोधपुर, सूरसागर सरदारपुरा, नोखा, डीडवाना, रतनगढ़, तिजारा, ओम माथुर बिलाडा, जैतारण, जालौर, सिरोही, मध्य प्रदेश की सीएम शिवराज सिंह हिंडौली, सिविल लाइन, देवली उनियारा, प्रदेश सह चुनाव प्रभारी कुलदीप विश्नोई रानीवाडा, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ फतेहपुर, चुरू, सरदारशहर, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भादरा, राजगढ़, फुलेरा-सांभर, अलवर शहर में मौजूद रहेंगी.  इसके अलावा सांसद किरोड़ी लाल मीणा आदर्श नगर, जमवारामगढ़, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़, महुवा, लालसोट, सांसद घनश्याम तिवाड़ी चूरू, यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा मालवीय नगर, राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर सिकराय, हिण्डौन में प्रचार करेंगी. 

07:20 AM

सागवाड़ा के दौरे पर पीएम मोदी

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार चरम पर है. यहां 25 नवंबर को मतदान होना है. ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी आज सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे. वह सुबह 11 बजे सागवाड़ा कॉलेज ग्राउंड में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा करेंगे और आदिवासी वोटर्स से पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे.

07:10 AM

राजस्थान के दौरे पर राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को राजस्थान के दौरे पर रहेंगे. वह यहां तीन बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी दोपहर 12 बजे धौलपुर के राजाखेड़ा में सभा करेंगे. इसके बाद भरतपुर के नदबई में दोपहर 1:30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. गंगापुर में दोपहर 3 बजे राहुल गांधी की जनसभा होगी और इसके बाद गंगापुर में दोपहर 3 बजे जनसभा करेंगे.

07:00 AM

पायलट की आज 4 जनसभाएं

कांग्रेस नेता सचिन पायलट बुधवार को चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उनका हनुमानगढ़ के संगरिया में सुबह 10:30 बजे सभा का कार्यक्रम है. वहीं, खैरथल के मुंडावर में दोपहर 12:45 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. सचिन पायलट जयपुर के शाहपुरा में 2 बजे सभा में शामिल होंगे. इस दौरान कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी. वहीं, पायलट नीमकाथाना के श्रीमाधोपुर में 3:15 बजे जनसभा करेंगे.

06:50 AM

जोधपुर के दौरे पर रहेंगे सीएम गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज जोधपुर के दौरे पर रहेंगे. इससे पहले मालपुरा और सोजत में सीएम की जनसभा होगी. वह सुबह 11 बजे टोंक के मालपुरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे और दोपहर 12:30 बजे पाली के सोजत में जनसभा होगी. दोपहर 0145 बजे जोधपुर के पीपाड़ शहर में सभा सम्बोधित करेंगे. 3 बजे शेरगढ़ के बालेसर में जनसभा होगी. 2:15 बजे बजे लूणी के चोखा में चुनावी सभा करेंगे. इसके बाद 5:15 बजे सीएम अशोक गहलोत जोधपुर पहुंचेंगे और 5:30 बजे चौपासनी हाउसिंग बोर्ड और शाम 7 बजे घंटाघर पर चुनावी सभा करेंगे.

06:38 AM

एक फेज में होगा मतदान

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा. वहीं, नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. हालांकि, 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर ही 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. क्योंकि, श्रीगंगानगर जिले की श्रीकरणपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के मौजूदा विधायक और प्रत्याशी के निधन के बाद चुनाव स्थगित हो गया है. इस सीट पर बाद में चुनाव होगा. हालांकि, अभी तक चुनाव आयोग ने इसके तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

06:19 AM

50 लाख रुपये का होगा बीमा

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी ने कहा था कि 25 लाख रुपये का बीमा भी कम है. अब चिरंजीवी बीमा योजना का दायरा बढ़ाकर 50 लाख रुपये करने का वादा घोषणा पत्र में किया गया है, जिससे कोई भी परिवार बीमारी के खर्च के चलते गरीब ना हो और परिवार को अपने घर, जेवर, जमीन गिरवी रखकर अपना भविष्य दांव पर ना लगाना पड़े. उन्होंने कहा कि नेशनल हेल्थ एकाउंट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हमारे देश में हर वर्ष 6.3 करोड़ परिवार को बीमारी के खर्च के कारण गरीबी से जूझना पड़ता है. इसमें अधिकांश मरीज गंभीर बीमारियों के होते हैं. इसके इलाज में बड़ी राशि खर्च होती है. राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' में अमीर और गरीब के बीच बढ़ती खाई भी एक बड़ा मुद्दा था, जिसमें महंगे इलाज का खर्च एक महत्वपूर्ण कारक है.

Trending news