Rajasthan Election Live Updates: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए तमाम पार्टियों और निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा प्रचार अभियान चरम पर है. राज्य में 25 नवंबर को मतदान होना है. ऐसे में हर कोई जनता से अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहा है.
Trending Photos
Rajasthan Assembly Election Live Updates: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा. वहीं, नतीजे तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. हालांकि, 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर ही 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. क्योंकि, श्रीगंगानगर जिले की श्रीकरणपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के मौजूदा विधायक और प्रत्याशी के निधन के बाद चुनाव स्थगित हो गया है. इस सीट पर बाद में चुनाव होगा. हालांकि, अभी तक चुनाव आयोग ने इसके तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.